21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : सुबह नौ बजे सीएम फहरायेंगे तिरंगा

समाराेह. मोरहाबादी मैदान में होगा स्वतंत्रता दिवस का मुख्य आयाेजन स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह मोरहाबादी मैदान में होगा. सुबह नौ बजे मुख्यमंत्री रघुवर दास झंडोत्तोलन करेंगे. समारोह में सांसदों, पूर्व सांसदों, विधायक व पूर्व विधायकों के बैठने की अलग-अलग व्यवस्था की गयी है. रांची :मोरहाबादी मैदान के चारों ओर आम लोगों के बैठने की […]

समाराेह. मोरहाबादी मैदान में होगा स्वतंत्रता दिवस का मुख्य आयाेजन
स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह मोरहाबादी मैदान में होगा. सुबह नौ बजे मुख्यमंत्री रघुवर दास झंडोत्तोलन करेंगे. समारोह में सांसदों, पूर्व सांसदों, विधायक व पूर्व विधायकों के बैठने की अलग-अलग व्यवस्था की गयी है.
रांची :मोरहाबादी मैदान के चारों ओर आम लोगों के बैठने की व्यवस्था की गयी है.आमलोगों के लिए तीन गैलरी बनायी गयी है. वहीं, आइएएस-आइपीएस व सैन्य अधिकारियों के लिए मंच की दायीं ओर बैठने की व्यवस्था की गयी है.
समारोह के दौरान विधि-व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए दंडाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. समारोह की तैयारियों को देखने के लिये रविवार शाम डीसी मनोज कुमार व एसएसपी कुलदीप द्विवेदी मोरहाबादी पहुंचे. वहां, उन्होंने तैयारियों का जायजा भी लिया. बारिश की वजह से मैदान में जमे पानी व गड्ढों को मोरम बिछाकर समतल कर दिया गया है.
पूरे राज्य में पुलिस एलर्ट
स्वतंत्रता दिवस पर राज्य में कोई बड़ी घटना न हो, इसके लिए पुलिस मुख्यालय की ओर से राज्य के सभी एसपी को एलर्ट जारी किया है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से रांची सहित राज्य के अन्य जिलों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है. कोई बड़ी घटना न हो, इसके लिए पुलिस को गश्ती पर रहने का निर्देश दिया गया है.
इसके अलावा राज्य के नक्सल प्रभावित इलाकों में पुलिस को नक्सलियों और उग्रवादियों
की गतिविधियों पर विशेष रूप से निगरानी रखने को कहा गया है. इसके अलावा अभियान चलाने का भी निर्देश है. इलाके में किसी नक्सली घटना की सूचना मिलने पर उसका सत्यापन कर सतर्कता पूर्वक कार्रवाई करने को कहा गया है.
वीवीआइपी व वीआइपी के लिए अलग-अलग पास होंगे
अतिथि (कार्ड) प्रवेश द्वार पार्किंग
मुख्यमंत्री (ब्लू) वीवीआइपी गेट न.1 मुख्य मंच के पीछे
उच्च न्यायालय के न्यायाधीशगण (ब्लू) वीवीआइपी गेट न.1 मुख्य मंच के पीछे
पूर्व सीएम, मंत्री, सांसद, मुख्य सचिव,
डीजीपी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव
व आयुक्त (ब्लू) वीवीआइपी गेट न.1 मुख्य मंच के पीछे
वरीय सैन्य पदाधिकारीगण (ब्लू) वीआइपी गेट न. ए-1 समारोह स्थल के
पश्चिम गैलरी के बगल में एवं आर्चरी मैदान में
विधायक, नगर निगम के महापौर एवं
उप महापौर, जिला परिषद अध्यक्ष व
उपाध्यक्ष (ब्लू) वीआइपी गेट न. 1
बगैर कार्डधारियों को प्रवेश नहीं
समारोह में गैर कार्डधारियों के लिए ड्रॉप गेट के अंदर प्रवेश वर्जित रहेगा. वे राम मंदिर के पीछे खाली जगह में पार्किंग कर सकेंगे. हर गेट पर दंडाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति होगी.
परेड में शामिल प्लाटून
सीआरपीएफ, सीआइएसएफ, आइटीबीपी, झारखंड जगुआर, जेएपी-2, डीएपी-2, एसएसबी, होमगार्ड, एनसीसी का एक-एक प्लाटून, जेएपी-1 में एक प्लाटून व एक प्लाटून बैंड पार्टी, फायर ब्रिगेड का दो यूनिट
आज फिर से पहाड़ी पर लहरायेगा तिरंगा
रांची पहाड़ी पर एक बार फिर से तिरंगा लहरायेगा. सोमवार को दिन के 11.30 बजे डीसी मनोज कुमार झंडोत्तोलन करेंगे. मौके पर व्यवसायी विष्णु अग्रवाल सपरिवार मौजूद रहेंगे. पिछले कुछ महीनों से खाली रहा फ्लैग पोस्ट पर रविवार की देर शाम तिरंगे को चढ़ाया गया. तिरंगा दुबई से मंगाया गया है.
मेकॉन व पहाड़ी मंदिर विकास समिति के सदस्य 15 अगस्त की तैयारी में जुट गये हैं. नये तिरंगे का आकार 99 गुना 66 फीट है. ज्ञात हो कि 23 जनवरी को देश के रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने रांची पहाड़ी पर 293 फीट ऊंचे फ्लैग पोस्ट पर देश का सबसे बड़ा तिरंगा फहराया था, लेकिन उसके एक सप्ताह बाद हवा के तेज झोंके की वजह से झंडा फट गया था. इसके बाद उसे उतार लिया गया.
शहर में झंडोत्तोलन
संस्थान/कार्यालय में अधिकारी समय
प्रोजेक्ट भवन सचिवालय में गृह सचिव 11:00 बजे
विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष 09:30 बजे
झारखंड हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश 09:00 बजे
झारखंड राज्य खादी बोर्ड में अध्यक्ष 10:00 बजे
एचइसी लिमिटेड में सीएमडी 09:30 बजे
मेकॉन लिमिटेड में सीएमडी 08:30 बजे
आरडीसीआइएस में कार्यपालक निदेशक 07:30 बजे
पुलिस मुख्यालय में डीजीपी 11:00 बजे
सीसीएल में सीएमडी 10:30 बजे
सीएमपीडीआइ में सीएमडी 08:30 बजे
रिम्स में निदेशक 08:10 बजे
भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष 10:30 बजे
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में निदेशक 07:30 बजे
सदर अस्पताल में सिविल सर्जन 08:10 बजे
समहरणालय, रांची में उपायुक्त 10:15 बजे
उपायुक्त आवास में उपायुक्त 07:50 बजे
उप विकास आयुक्त में उपायुक्त 10:30 बजे
न्यू पुलिस लाइन में एसएसपी 11:00 बजे
रांची नगर निगम में मेयर 08:00 बजे
अंचल कार्यालय में डिप्टी मेयर 10:15 बजे
आरआरडीए में अध्यक्ष 07:45 बजे
बीआइटी मेसरा में कुलपति 09:00 बजे
बीआइटी लालपुर में प्रभारी निदेशक 10:30 बजे
डीआरएम कार्यालय में एडीआरएम 08:45 बजे
आइआइएम में निदेशक 08:00 बजे
जैक कार्यालय में अध्यक्ष 09:00 बजे
राय यूनिवर्सिटी में कुलपति 09:00 बजे
रांची विवि मुख्यालय में कुलपति 07:40 बजे
रांची महिला काॅलेज में प्राचार्य 09:00 बजे
मारवाड़ी काॅलेज में प्राचार्य 09:00 बजे
निर्मला काॅलेज में प्राचार्य 09:00 बजे
इक्फाई विवि में कुलपति 09:00 बजे
जेपीएससी में अध्यक्ष 10:00 बजे
लॉ यूनिवर्सिटी में कुलपति 09:30 बजे
बेसिक साइंस भवन मोरहाबादी में कुलपति 08:05 बजे
बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में कुलपति 08:00 बजे
कृषि भवन में निदेशक 08:30 बजे
रिनपास में निदेशक 08:30 बजे
वन भवन में पीसीसीएफ 08:00 बजे
डीएवी कपिलदेव में प्राचार्य 10:30 बजे
नीरजा सहाय डीएवी पब्लिक स्कूल में प्राचार्य 08:30 बजे
कैंब्रियन पब्लिक स्कूल में प्राचार्य 09:15 बजे
कोकर इंडस्ट्रियल एरिया एसो. में अध्यक्ष 09:30 बजे
मोमीन बुनकर विकास समिति में सचिव 10:30 बजे
विद्या विकास पब्लिक स्कूल में प्राचार्य 10:00 बजे
लायंस क्लब रांची में अध्यक्ष 09:30 बजे
मूक बधिर विद्यालय में अध्यक्ष लायंस क्लब 10:15 बजे
आइआइसीएम में इडी 09:00 बजे
झाविमो मुख्यालय में पार्टी अध्यक्ष 10:00 बजे
झामुमो मुख्यालाय में पार्टी अध्यक्ष 11:00 बजे
दिगंबर जैन मंदिर में पंचायत अध्यक्ष 08:00 बजे
मकतब-ए-दीनीयात, डोरंडा में शिक्षक 08:30 बजे
कांग्रेस भवन में आलमगीर आलम 09:30 बजे
हटिया यूनियन कार्यालय में राणा संग्राम सिंह 11:00 बजे
भारतीय संस्कृतिक परिषद में सुनील सहाय 09:30 बजे
राजधानी में आज सुबह छह बजे से रात नौ बजे तक नो इंट्री
रांची. स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर शहरी क्षेत्र की यातायात व्यवस्था सामान्य बनी रहेगी. हालांकि, सुबह छह बजे से रात के नौ बजे तक शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध होगा. कुछ रूट डायवर्ट करने के साथ-साथ वाहनों के अलग से पड़ाव की व्यवस्था की गयी है़ कुछ स्थानों पर ड्रॉप गेट भी रहेंगे़
शहर में यहां तक आ सकेंगे वाहन
-बोड़ेया : कांके से रांची वाया बोड़ेया – बिरसा चौक : चाईबासा से रांची वाया खूंटी – कटहल मोड़: गुमला सिमडेगा से रांची
– पंडरा : पलामू/लोहरदगा से रांची -ओवरब्रिज : जमशेदपुर से रांची-चांदनी चौक : कांके पतरातू से रांची
बूटी मोड़ : ओरमांझी से रांची भाया बरियातू
नो इंट्री के दौरान वाहनों का रूट
बड़े वाहनों का बूटी मोड़ से बरियातू होते हुए नगर क्षेत्र में प्रवेश नहीं कर सकेंगे
बूटी मोड़ से छोटो वाहन बरियातू होते हुए करमटोली चौक और जेल चौक पहुंचे सकेंगे
टैगोर हिल की ओर से छोटे वाहनों का परिचालन करमटोली चौक से बूटी मोड़ की ओर होगा
कांके रोड की ओर से भारी वाहनों के शहर में प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा
पिस्का मोड़ की ओर से बड़े वाहनों का प्रवेश शहर में प्रतिबंध रहेगा
शहर के अन्य मर्गों में छोटे वाहनों का परिचालन पूर्ववत रहेगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें