शॉट सर्किट होने से लगी आग
देर रात तक आग पर नियंत्रण नहीं पाया जा सका था
रांची. चुटिया पावर हाउस कॉलोनी रेलवे क्रॉसिंग के समीप स्थित बिजली विभाग के ट्रांसफारमर रिपेयरिंग वर्कशॉप में रविवार की रात आग लग गयी. बताया गया कि आग शॉट सर्किट होने की वजह से लगी. घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ी आग बुझाने पहुंची, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका.
फायर ब्रिगेड की दो और गाड़ियों को बुलाया गया, लेकिन वे रास्ता भटक कर आगे चले गये. बाद में स्थानीय लोगों से रास्ता पूछ कर वे वर्कशॉप तक पहुंचे. देर रात तक आग पर नियंत्रण नहीं पाया जा सका था. बताया जाता है कि वर्कशॉप में आग करीब रात नौ बजे लगी थी. पहले कुछ लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वे इसमें असफल रहे.
धीरे-धीरे आग पूरे वर्कशॉप में फैल गयी. ट्रांसफारमर रिपेयरिंग वर्कशॉप में रखे तेल के कारण आग की लपटें और तेज हो गयीं. बिजली विभाग के इंजीनियर बीएस यादव के अनुसार आग लगने से कुल कितने का नुकसान हुआ है, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. स्थानीय लोगों के अनुसार घटना के दौरान कोई कर्मी वर्कशॉप के अंदर नहीं था. अासपास घनी आबादी भी नहीं है. इस वजह से बड़ी घटना होने सेबच गयी.