Advertisement
किशोर पांडेय गैंग के संतोष सिंह की हत्या, हाइअलर्ट के बाद भी अपराधी बेकाबू
रांची : स्वतंत्रता दिवस को लेकर राजधानी रांची में हाइ अलर्ट के बाद भी प्लाजा चौक के पास अपराधियों ने गैंगवार में किशोर पांडेय के गिरोह के संतोष सिंह हत्या कर दी. घटना रविवार शाम 4:30 बजे की है. सोमवार को स्वतंत्रता दिवस से पूर्व रांची में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गयी थी. इसके बाद […]
रांची : स्वतंत्रता दिवस को लेकर राजधानी रांची में हाइ अलर्ट के बाद भी प्लाजा चौक के पास अपराधियों ने गैंगवार में किशोर पांडेय के गिरोह के संतोष सिंह हत्या कर दी. घटना रविवार शाम 4:30 बजे की है. सोमवार को स्वतंत्रता दिवस से पूर्व रांची में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गयी थी.
इसके बाद भी तीन बाइक पर सवार छह अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद आराम से भीड़-भाड़ वाले अलबर्ट एक्का चौक की ओर निकल गये. अपराधियों के भागने के बाद पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से उनकी पहचान कर रही है. संतोष सिंह पतरातू रेलवे कॉलोनी निवासी रेलकर्मी भगवान सिंह का बेटा था. रांची में वह इंद्रपुरी में रहता था.
मित्र के साथ स्कूटी से जा रहा था : जानकारी के अनुसार, संतोष सिंह अपने मित्र प्रवण बक्शी के साथ स्कूटी पर सवार होकर प्लाजा चौक से अलबर्ट एक्का की ओ जा रहा था. इसी दौरान तीन बाइक पर सवार छह अपराधी उसके पीछे लग गये. अपराधियों ने पहले हवाई फायरिंग भी की.
इसके बाद प्लाजा चौक के आगे साइकिल की दुकान के पास ओवरटेक कर संतोष को घेर लिया. संतोष को कनपट्टी में नजदीक से गोली मार दी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक चला रहा अपराधी हेलमेट पहना था. एक अपराधी ने रूमाल से चेहरे को ढक रखा था.
संतोष को इसी अपराधी ने गोली मारी. घटनास्थल से प्लाजा चौक ट्रैफिक पोस्ट की दूसरी करीब 50 मीटर है. घटना के बाद संतोष सिंह को इलाज के लिए ऑर्किड अस्पताल में भरती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बाद में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement