रांची: राज्य के 10 जिलों में जमीन की समस्या की वजह से अस्पताल भवन से जुड़ी 15 योजनाओं का काम शुरू नहीं हो सका है. इन जिलों में राजधानी रांची सहित हजारीबाग, रामगढ़, कोडरमा, बोकारो, चतरा, धनबाद, गोड्डा, साहेबगंज, पलामू और गढ़वा शामिल हैं. रामगढ़, चतरा, देवघर और पाकुड़ में जमीन की समस्या नहीं है, लेकिन यहां अस्पताल निर्माण की एक भी योजना पूरी नहीं हुई है.
राज्य में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सरकार ने इंडियन पब्लिक हेल्थ सटैंडर्ड के तहत आधारभूत संरचना बढ़ाने का फैसला किया था. कुल 285 अस्पताल भवन बनाने की योजनाएं स्वीकृत की गयी थीं. हालांकि, अब तक इनमें से अब तक सिर्फ 91 योजनाएं ही पूरी हो सकी हैं.
यहां जमीन की समस्या
जिला स्वीकृत पूरी जमीन नहीं
रांची 17 08 02
हजारीबाग 12 03 02
रामगढ़ 07 00 03
कोडरमा 07 01 05
बोकारो 27 08 01
चतरा 06 00 01
धनबाद 25 05 01
गोड्डा 13 03 01
साहेबगंज 09 02 01
पलामू 20 09 01