रांची. आजसू पार्टी द्वारा ‘जन की बात’ अभियान के चौथे दिन राज्य के सभी जिलों में कार्यकर्ताओं ने करीब 500 गांवों का भ्रमण किया़ पार्टी नेता हसन अंसारी ने बताया कि 100 जगहों पर शिविर लगा कर लोगों से स्थानीय नीति में संशोधन की मांग को लेकर जनभावना को पोस्ट कार्ड के माध्यम से एकत्रित किया गया़.
अब तक लगभग 3.25 लाख लोगों से मुख्यमंत्री को प्रेषित पोस्ट कार्ड लिखवाकर उसे संग्रहित किया गया़ जन की बात अभियान का प्रथम चरण 14 अगस्त को खत्म होगा़ सभी जिला के अभियान प्रभारियों को अपने-अपने जिले में समीक्षा बैठक कर अभियान को गति देने का निर्देश दिया गया है़.
हसन अंसारी ने कहा कि चार दिन में ही तीन लाख से ज्यादा लोगों द्वारा स्थानीय नीति पर संशोधन की मांग संबंधी पत्र लिखना इस बात को दर्शाता है कि सरकार द्वारा घोषित नीति आदिवासी–मूलवासी के भावना के खिलाफ है़ स्थानीयता का मुद्दा झारखंड के अस्तित्व, पहचान व स्वाभिमान के जुड़ा मुद्दा है़ इधर, महानगर आजसू पार्टी द्वारा जन की बात अभियान करमटोली, कांटाटोली, चुटिया, रांची कॉलेज सहित कई जगहों पर चलाया गया. अभियान में मुनचुन राय, रवि सिंह, विवेक सिंह, मुकेश तिवारी, अनिल महतो, सहजाद आलम, अनिल गुप्ता आदि शामिल थे.