कमांडेट सुमंत कुमार और थाना प्रभारी तेज नारायण बेसरा पुलिस बल के साथ पुल के पास पहुंचे, जहां से केन बम को बरामद किया गया. पुलिस के मुताबिक केन बम काफी शक्तिशाली था. केन बम को एक थैले में डाल कर पुल के नीचे रखा गया था. वहीं उससे तार निकला हुआ था. पुलिस को क्षति पहुंचाने के उद्देश्य से भाकपा माओवादियों द्वारा अलखरी पुल में केन बम लगाया गया था, जिसका समय रहते पुलिस को पता चल गया.
पुलिस ने माना कि इलाके में माओवादी की सक्रियता बढ़ी हुई है. जहां बम बरामद किया गया उससे मात्र आधा किमी अलखरी गांव है, जबकि गोविंदपुर पांच किमी है. वहीं विष्णुगढ़ की दूरी तीन किमी है. यह रोड़ पक्की है. रोड़ से होकर वाहनों का आना-जाना होता है. गोविंदपुर जानेवाले रास्ते में जगह-जगह पर जंगल-झाड़ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.