हत्या के इसी मामले में पुलिस ने एनोस एक्का को गिरफ्तार किया था. बारूद गोप ने सिमडेगा के डीसी को आवेदन देकर विधायक एनोस एक्का के खिलाफ सरकारी गवाह बनाने का आग्रह किया था. इसके बाद उसे सरकारी गवाह बनाया गया. रवि गोप ने आवेदन में कहा है कि एक अगस्त को कोलेबिरा निवासी आलोक बागे और पंकज सिंह उसे घुमाने के बहाने रांची लेकर आये. रांची में विधायक चमरा लिंडा से मिलवाया. बातचीत के दौरान पता चला कि हत्या के मामले में सरकारी गवाह बने बारूद गोप को मैनेज करने के लिए उसे लाया गया है. इसके बाद चमरा लिंडा का पीए उसे होटवार जेल ले गया. वहां बारूद गोप से मिलवाया. बारूद गोप के कहने पर ही उसने मोबाइल से चमरा लिंडा की बातों को रिकॉर्ड किया. जिसमें चमरा लिंडा बार-बार गवाही से मुकरने के लिए कह रहे हैं और इसके लिए मुझे (रवि गोप को) 20 लाख रुपये देने की बात कर रहे थे.
Advertisement
एनोस को बचाने के लिए चमरा लिंडा ने दिया ~20 लाख का ऑफर?
रांची: विधायक एनोस एक्का को बचाने के लिए विधायक चमरा लिंडा ने बारूद गोप के भाई रवि गोप को 20 लाख रुपये का ऑफर दिया है. यह घटना एक अगस्त की है. रवि गोप ने रांची रेंज के डीआइजी कार्यालय में आवेदन देकर इसकी शिकायत की है. रवि गोप ने चमरा लिंडा द्वारा कही गयी […]
रांची: विधायक एनोस एक्का को बचाने के लिए विधायक चमरा लिंडा ने बारूद गोप के भाई रवि गोप को 20 लाख रुपये का ऑफर दिया है. यह घटना एक अगस्त की है. रवि गोप ने रांची रेंज के डीआइजी कार्यालय में आवेदन देकर इसकी शिकायत की है. रवि गोप ने चमरा लिंडा द्वारा कही गयी बातों की रिकॉर्डिंग भी डीआइजी कार्यालय को दी है.
जानकारी के मुताबिक सिमडेगा के कोलेबिरा में वर्ष 2014 में (विधानसभा चुनाव से ठीक पहले) हुए पारा टीचर की हत्या में शामिल पीएलएफआइ के उग्रवादी बारूद गोप काे पुलिस ने गिरफ्तार किया था. वह अभी बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद है.
रवि गोप को नहीं जानता, फंसाने की साजिश
विधायक चमरा लिंडा ने बताया कि मैं किसी बारूद गोप के भाई रवि गोप को नहीं जानता हूं. न ही अपनी जानकारी में कभी किसी रवि गोप से मिला हूं. मुझे फंसाने की साजिश की जा रही है. मैं एनोस एक्का के लिए बारूद गोप को क्यों मैनेज करूंगा. मेरे पास इतने पैसे भी नहीं है कि मैं उसे 20 लाख रुपये दूं. राजनीतिक कारणों से मुझे और आलोक बागे को फंसाने की कोशिश की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement