21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

140 हज यात्री मदीना पहुंचे

रांची: हजारीबाग,धनबाद, बोकारो, रामगढ़, रांची व लातेहार के जिले के 140 हज यात्री बुधवार को विमान से मदीना के लिए रवाना हुए. इसमें सबसे अधिक हज यात्री बोकारो के थे. मदीना जानेवालों में बोकारो के 47, धनबाद के 40, रामगढ़ के 27, हजारीबाग के 19, लातेहार के चार और रांची के दो हज यात्री शामिल […]

रांची: हजारीबाग,धनबाद, बोकारो, रामगढ़, रांची व लातेहार के जिले के 140 हज यात्री बुधवार को विमान से मदीना के लिए रवाना हुए. इसमें सबसे अधिक हज यात्री बोकारो के थे. मदीना जानेवालों में बोकारो के 47, धनबाद के 40, रामगढ़ के 27, हजारीबाग के 19, लातेहार के चार और रांची के दो हज यात्री शामिल हैं.

हज कमेटी के सदस्य सह प्रवक्ता खुर्शीद हसन रूमी, हाजी अयूब, जफर खान गोल्डी, हाजी इस्लाम, शहजाद बबलू,हाजी सरफराज अहमद सुड्डु, मुन्ना, फारुख, अख्तर , तौहिद, रिंकू , पप्पू , सरफराज अंसारी सहित हज वोलेंटियर एसोसिएशन ने हज यात्रियों को विदा किया. उक्त विमान शाम चार बजे मदीना पहुंचा. गुरुवार को भी हज यात्रियों का विमान सुबह 10.50 बजे उड़ान भरेगा.

सात साल की बच्ची भी हज पर गयी
बोकारो की सात साल की बच्ची कनीज आमना भी अपने माता-पिता के साथ हज पर गयी है. वे काफी खुश थी. एयरपोर्ट पर उससे काफी संख्या में लोग मिल रहे थे. बच्ची ने कहा कि हम सभी के लिए दुआ करेंगे. उनके पिता का नाम जफर इमाम अंसारी व मां का नाम जीनत आरा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें