गौरतलब है कि रांची नामकुम के अमेठिया नगर स्थित सूर्या अपार्टमेंट निवासी सीआइडी इंस्पेक्टर उमेश ठाकुर के घर से गुमला के सिसई निवासी नाबालिग बच्ची(13 वर्ष) को बाल श्रम से मुक्त कराया गया था़ उसने नामकुम थाना में आवेदन दिया है़ आवेदन में लिखा है कि वह सीआइडी इंस्पेक्टर के घर में काम करती थी़ सीआइडी इंस्पेक्टर की पत्नी माधुरी ठाकुर उससे काम में कोई गलती होने पर उसके साथ मारपीट करती थी़ इतना ही नहीं काम नहीं करने पर उसे किसी चीज से दाग भी दिया जाता था़ परेशान होकर उसने किसी प्रकार से इसकी सूचना चाइल्ड लाइन को दी़
Advertisement
नौकरानी की पिटाई मामले में एडीजी ने दिया जांच का अादेश
रांची : सीआइडी इंस्पेक्टर उमेश ठाकुर व उनकी पत्नी माधुरी ठाकुर द्वारा नौकरानी को पीटने व दागने के मामले में सीआइडी एडीजी अजय कुमार सिंह ने जांच का आदेश दिया़ उसके बाद सीआइडी एसपी जया राय ने जांच शुरू कर दी है़ जया राय ने सेल्टर होम में जाकर बच्ची से पूरे मामले की जानकारी […]
रांची : सीआइडी इंस्पेक्टर उमेश ठाकुर व उनकी पत्नी माधुरी ठाकुर द्वारा नौकरानी को पीटने व दागने के मामले में सीआइडी एडीजी अजय कुमार सिंह ने जांच का आदेश दिया़ उसके बाद सीआइडी एसपी जया राय ने जांच शुरू कर दी है़ जया राय ने सेल्टर होम में जाकर बच्ची से पूरे मामले की जानकारी ली़ सीआइडी एसपी जया राय के जांच रिपोर्ट सौंपने के बाद सीआइडी इंस्पेक्टर पर कार्रवाई की जायेगी़.
इधर, एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने बताया कि नामकुम थाना में नाबालिग बच्ची के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है़ जुवेनाइल जस्टिस एक्ट व लेबर एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा को भी जांच का जिम्मा दिया गया है़ ग्रामीण एसपी भी जांच कर रिपोर्ट सौंपेंगे़ वर्तमान में सीआइडी इंस्पेक्टर के परिवार का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं है़
गौरतलब है कि रांची नामकुम के अमेठिया नगर स्थित सूर्या अपार्टमेंट निवासी सीआइडी इंस्पेक्टर उमेश ठाकुर के घर से गुमला के सिसई निवासी नाबालिग बच्ची(13 वर्ष) को बाल श्रम से मुक्त कराया गया था़ उसने नामकुम थाना में आवेदन दिया है़ आवेदन में लिखा है कि वह सीआइडी इंस्पेक्टर के घर में काम करती थी़ सीआइडी इंस्पेक्टर की पत्नी माधुरी ठाकुर उससे काम में कोई गलती होने पर उसके साथ मारपीट करती थी़ इतना ही नहीं काम नहीं करने पर उसे किसी चीज से दाग भी दिया जाता था़ परेशान होकर उसने किसी प्रकार से इसकी सूचना चाइल्ड लाइन को दी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement