रांची: बिरसा मुंडा जेल के अंदर इन दिनों चार अपराधियों के बीच गैंगवार की आशंका बढ़ गयी है. जिनके बीच गैंगवार की आशंका है, उनमें अपराधी निक्की शर्मा, सोनू इमरोज, सुजीत सिन्हा और कुणाल सिंह का नाम शामिल है. गैंगवार की आशंका सोनू इमरोज और निक्की शर्मा के बीच जेल के अंदर मारपीट के बाद बढ़ी है. दोनों के बीच मारपीट कुछ दिन पहले हुई थी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मारपीट के बाद सोनू इमरोज अब गैंगस्टर सुजीत सिन्हा का करीबी बन गया है.
सुजीत सिन्हा का विवाद पहले से निक्की शर्मा के साथ था. कुणाल सिंह भी सोनू इमरोज और सुजीत सिन्हा का करीबी बन गया है. मारपीट होने के बाद विवाद बढ़ने की वजह से जहां एक ओर सोनू इमरोज, सुजीत सिन्हा के साथ मिल कर निक्की शर्मा की हत्या करवाना चाहता है. वहीं, दूसरी ओर से निक्की शर्मा, सुजीत सिन्हा और सोनू इमरोज की हत्या करवाने की योजना तैयार किया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोनू इमरोज और सुजीत सिन्हा पहले से यह जानते थे कि निक्की शर्मा राजधानी में एक दवा व्यवसायी की हत्या कर लूटपाट की योजना तैयार कर रहा है. योजना तैयार करने में निक्की शर्मा अपने भाई और अन्य अपराधियों का सहयोग ले रहा है, जो निक्की शर्मा से मिलने जेल गेट आते हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार निक्की शर्मा की इस योजना की जानकारी पुलिस को सोनू इमरोज और सुजीत सिन्हा के जरिये ही मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने निक्की शर्मा के भाई सहित पांच लोगों को हथियार के साथ एक अगस्त को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद जब निक्की शर्मा का भाई वापस जेल पहुंचा, तब उसने निक्की शर्मा को बताया कि वह और उसके गिरोह के लोग सोनू इमरोज के कारण ही पकड़े गये. इस बात की जानकारी मिलने के बाद निक्की शर्मा और भी सुजीत सिन्हा और सोनू इमरोज के खून का प्यासा हो गया है.
बताया जाता है कि निक्की शर्मा ने यह भी निर्णय लिया है कि अगर वह जेल के अंदर सुजीत सिन्हा और सोनू इमरोज को नहीं मार पाया, तब जेल से कोर्ट में पेशी के लिए जाने के दौरान दोनों की हत्या कर देगा. इसकी योजना भी वह तैयार कर रहा है. इसके लिए अपराधी मोबाइल फोन के जरिये बाहर सक्रिय अपराधियों से संपर्क कर रहे हैं. सुजीत सिन्हा, कुणाल सिंह, सोनू इमरोज और निक्की शर्मा के बारे में बताया जाता है कि वे जेल से ही मोबाइल फोन का प्रयोग करते हैं. निक्की शर्मा द्वारा पहले भी जेल के अंदर से सुमित लिंडा से मोबाइल के जरिये बातचीत करने की बात सामने आ चुकी है.