Advertisement
एचइसी : यूनियन नेता ने दी जानकारी
अक्तूबर में बढ़ी हुई दर से िमलेगा बोनस रांची : हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन के महामंत्री राणा संग्राम सिंह ने एचइसी कर्मचारियों से कहा कि अक्तूबर में बढ़ी हुई दर से बोनस का भुगतान होगा. वर्ष 2014-15 का विवादित बोनस न्यायालय में लंबित है. न्यायालय में रोक हटने के बाद ही वर्ष 2014-15 का बढ़ा […]
अक्तूबर में बढ़ी हुई दर से िमलेगा बोनस
रांची : हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन के महामंत्री राणा संग्राम सिंह ने एचइसी कर्मचारियों से कहा कि अक्तूबर में बढ़ी हुई दर से बोनस का भुगतान होगा. वर्ष 2014-15 का विवादित बोनस न्यायालय में लंबित है. न्यायालय में रोक हटने के बाद ही वर्ष 2014-15 का बढ़ा बोनस मिलेगा.
श्री सिंह ने कहा कि एचइसी में कार्यरत विभिन्न कैंटीन की दर किसी कीमत पर नहीं बढ़ायी जायेगी. विभिन्न श्रमिक संघों की मांग पर कैंटीन का निजीकरण किया गया है, लेकिन अगर क्वालिटी में गिरावट होगी तो इसके लिए कैंटीन ठेकेदार व प्रबंधन जिम्मेदार होगी. श्री सिंह ने कहा कि प्रबंधन के साथ यूनियन की सहमति बनी है कि माह में दो बार यूनियन व प्रबंधन का प्रतिनिधि कैंटीन में भोजन, नाश्ता के क्वालिटी का निरीक्षण करेंगे. इस अवसर पर यूनियन के शेख मैजुल, भोला साहू, के बैठा, बुद्धिराज, कमलेश, करम देव सिंह, पूरन, विकास उपस्थित थे.
एचइसी मुख्यालय का बेमियादी घेराव 22 से
रांची. एचइसी सीनियर सिटीजन फोरम की बैठक रविवार को हटिया कामगार यूनियन कार्यालय में हुई. इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अगर प्रबंधन फोरम की मांगें नहीं मानता है तो 22अगस्त से एचइसी मुख्यालय का अनिश्चितकालीन घेराव किया जायेगा.
फोरम के चंद्रेश्वर प्रसाद ने कहा कि तय तिथि को सभी लोग सुबह 10 बजे गोलचक्कर के पास जुटेंगे और जुलूस की शक्ल में एचइसी मुख्यालय के समक्ष पहुंचेंगे. धरना के लिए अगल-अलग कमेटी बनायी गयी है, जो घर-घर जाकर लोगों को धरना में शामिल होने का आह्वान करेगी. बैठक में लालदेव सिंह, जीसी सुधांशु, चंद्रशेखर कुमार, मंगल शर्मा, अशोक सिंह, सीपी सिंह, राम अनुग्रह सिंह, मिथिलेश कुमार, बलराम सिंह, नगिना राम, जग नारायण सिंह, जयप्रकाश पंडित सहित अन्य मौजूद थे.
फोरम की प्रमुख मांगें
-वर्ष 1997 और वर्ष 2007 का एरियर भुगतान किया जाये -बकाया लीव सैलरी और ग्रेच्युटी का भुगतान किया जाये -प्लांट अस्पताल में बेहतर इलाज सुविधा बाहाल की जाये -जिन आवासों में पानी नहीं दिया जाता है, वहां वाटर चार्ज नहीं लिया जाये
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement