मौसम विभाग 19 फीसदी तक अधिक या कम बारिश को सामान्य की श्रेणी में रखता है. 20 से 59 फीसदी की कम बारिश को कमी की श्रेणी में रखता है. तीन अगस्त तक झारखंड सामान्य से कम बारिश वाले राज्यों की श्रेणी में है.
Advertisement
राज्य के 21 जिलों में अब भी सामान्य से कम बारिश
रांची : राज्य के 21 जिलों में अब भी सामान्य से कम बारिश हुई है. पूर्वी सिंहभूम, गुमला और जामताड़ा में ही सामान्य से कुछ अधिक बारिश हुई है. एक जून से तीन अगस्त तक पूरे राज्य में औसतन 666.5 मिमी बारिश होनी चाहिए थी. इसकी तुलना में 445.2 मिमी ही बारिश हो पायी है. […]
रांची : राज्य के 21 जिलों में अब भी सामान्य से कम बारिश हुई है. पूर्वी सिंहभूम, गुमला और जामताड़ा में ही सामान्य से कुछ अधिक बारिश हुई है. एक जून से तीन अगस्त तक पूरे राज्य में औसतन 666.5 मिमी बारिश होनी चाहिए थी. इसकी तुलना में 445.2 मिमी ही बारिश हो पायी है.
मौसम विभाग 19 फीसदी तक अधिक या कम बारिश को सामान्य की श्रेणी में रखता है. 20 से 59 फीसदी की कम बारिश को कमी की श्रेणी में रखता है. तीन अगस्त तक झारखंड सामान्य से कम बारिश वाले राज्यों की श्रेणी में है.
कई स्थानों पर हो सकती भारी बारिश : दक्षिण-पश्चिम मॉनसून पिछले 24 घंटे में झारखंड में सामान्य रूप से सक्रिय है. राज्य के अधिकांश स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. एक दो स्थानों पर भारी वर्षा भी हुई. पांच अगस्त तक राज्य के लगभग सभी हिस्सों में सामान्य बादल छाये रहेंगे. अधिकांश स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा की संभावना है. खासकर दक्षिणी तथा मध्य झारखंड में कहीं-कहीं अच्छी बारिश हो सकती है.
राज्य के िवभिन्न जिलों में अब तक बािरश की स्थिति
जिला सामान्य बारिश हुई कम/अधिक
बोकारो 334.3 534 37%
चतरा 309 520.6 41%
देवघर 489 496.4 1%
धनबाद 412.1 579.7 29%
दुमका 563.6 566.5 1%
पू सिंहभूम 594.6 559.9 6 %(अधिक)
गढ़वा 376.5 444.9 15%
गिरिडीह 399.7 581.3 31%
गोड्डा 408.7 494.7 17%
गुमला 651.2 635.4 2% (अधिक)
हजारीबाग 421.4 524.4 20%
जामताड़ा 623.6 594.3 5% (अधिक)
खूंटी 432.1 658.7 34%
कोडरमा 338.7 471.4 28%
लातेहार 426.7 539.6 21%
लोहरदगा 501.1 520.2 3%
पाकुड़ 387.5 639.3 39%
पलामू 464.8 479.3 3%
रामगढ़ 368.1 564 35%
रांची 408.2 608.4 33%
साहेबगंज 546 686.8 21%
सरायकेला 546.0 604.7 33%
सिमडेगा 512.2 735.4 30%
प सिंहभूम 381.7 561.5 32%
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement