Advertisement
लेवी व वर्चस्व की लड़ाई में हुई थी जाकिर समेत छह की हत्या
रांची: तुपुदाना ओपी क्षेत्र में 27 जून की रात जाकिर अंसारी सहित छह लोगों की हत्या पीएलएफआइ के उग्रवादियों ने लेवी और वर्चस्व की लड़ाई में की थी. जिनकी हत्या हुई थी, उनमें जाकिर के अलावा इलताब अंसारी, अमन यादव, मनीष पाहन, अनिल पावन व परवेज अंसारी शामिल हैं. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि […]
रांची: तुपुदाना ओपी क्षेत्र में 27 जून की रात जाकिर अंसारी सहित छह लोगों की हत्या पीएलएफआइ के उग्रवादियों ने लेवी और वर्चस्व की लड़ाई में की थी. जिनकी हत्या हुई थी, उनमें जाकिर के अलावा इलताब अंसारी, अमन यादव, मनीष पाहन, अनिल पावन व परवेज अंसारी शामिल हैं. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि वारदात की प्रारंभिक जांच में पूरे घटनाक्रम की पुष्टि हो चुकी है. हालांकि, पुलिस उस वारदात में शामिल पीएलएफआइ के उग्रवादियों के नाम स्पष्ट नहीं कर पायी है. पुलिस ने संगठन के कुछ उग्रवादियों को चिह्नित किया है, जिनके मोबाइल की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) निकाली जा रही है.
जाकिर ने बनाया था अलग संगठन : पुलिस अधिकारी के अनुसार जाकिर पहले उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ में था. वह संगठन के नाम पर ही इलाके में लेवी वसूलता था. पुलिस और पीएलएफआइ के उग्रवादियों के बीच तुपुदाना ओपी क्षेत्र में पांच मई 2015 को मुठभेड़ हुई थी. इसमें जाकिर के अलावा इतलाब, अमन यादव व अन्य शामिल थे. एलएनटी कंपनी से लेवी मांगने में भी जाकिर का नाम सामने आया था. लेवी वसूली को लेकर संगठन के उग्रवादियों से जाकिर का विवाद हुआ था. इसके बाद पीएलएफआइ से अलग होकर उसने खुद का नया संगठन तैयार कर लिया था.
जाकिर को पैसे लौटने को कहा गया था : जब पीएलफआइ के उग्रवादी इलाके में चल रहे क्रशर संचालकों, माइनिंग व्यवसायियों और दूसरे लोगों से लेवी मांगी, तो पता चला कि जाकिर पहले ही लेवी वसूल चुका है. तब उससे कहा गया कि वसूली गयी रकम वह संगठन में जमा करे और दोबारा संगठन के लिए काम करे. लेकिन, उसने इनकार कर दिया.
नहीं माना, तो कर दी हत्या : बात नहीं मानने पर 27 जून की रात पीएलएफआइ उग्रवादियों ने जाकिर व उसके सहयोगियों को ट्रेप कर गोली मार दी. इसकी सूचना पुलिस को 28 जून की सुबह मिली. तब पुलिस ने शव बरामद किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement