तमाड़ : मानगो बस स्टैंड से रांची जा रही नटराज बस शनिवार को तमाड़ के गागरसतिया के पास असंतुलित होकर पलट गयी. हादसे में एक यात्री की मौत हो गयी. जबकि एक बच्चे सहित नौ यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को बेहतर उपचार के लिए प्रशासन की मदद से रांची रिम्स भेज दिया गया. रिम्स ले जाने के क्रम में तमाड़ रायडीह मोड़ निवासी सूरज गुप्ता (25) की ही मौत हो गयी. पुलिस ने बस को अपने कब्जे में ले लिया है.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मानगो बस स्टैंड से नटराज बस (जेएच01 एक्स 4599) रांची जा रही थी. गागरसतिया के समीप एक ट्रक को ओवरटेक करने के क्रम में बस कच्ची सड़क पर उतर गयी. जिससे चालक ने संतुलन खो दिया और सड़क किनारे बस पलट गयी. यात्रियों की चीख-पुकार के बाद ग्रामीणों की मदद से सभी यात्रियों को बसों से निकाला गया. बाकी यात्रियों को दूसरी बसों से गंतव्य स्थानों के लिए भेजा गया.