21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगले वर्ष से हज यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी

चौधरी महबूब अली कैशर ने कहा रांची : अगले साल से राज्य के हज यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी. संभवत छोटे विमान की जगह बड़ा विमान मिलेगा अौर राज्य से हज पर जानेवाले यात्रियों का कोटा भी बढ़ेगा. उक्त बातें सेंट्रल हज कमेटी के अध्यक्ष चौधरी महबूब अली कैशर ने कही. वह एक दिवसीय […]

चौधरी महबूब अली कैशर ने कहा
रांची : अगले साल से राज्य के हज यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी. संभवत छोटे विमान की जगह बड़ा विमान मिलेगा अौर राज्य से हज पर जानेवाले यात्रियों का कोटा भी बढ़ेगा.
उक्त बातें सेंट्रल हज कमेटी के अध्यक्ष चौधरी महबूब अली कैशर ने कही. वह एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को हज कमेटी के बिहार-झारखंड प्रभारी इरफान अहमद के साथ रांची आये थे. उन्होंने कहा कि नयी कमेटी का गठन पहले ही हो गया था. बाद में अध्यक्ष की घोषणा हुई. पूर्व कमेटी ने जो फैसला लिया था, उसे ही लागू किया गया. जो कमियां थीं, उसे दूर कर लिया गया. सूटकेस लेने की बाध्यता को समाप्त कर दिया गया है. वहीं, कुरबानी को ऐच्छिक कर दिया गया है. कैशर ने कहा कि इस बार सऊदी सरकार द्वारा इ-वीजा अनिवार्य कर दिये जाने के कारण वहां से वीजा आने में परेशानी हो रही है.
इस संबंध में केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह से बातचीत की है. वे सऊदी सरकार से संपर्क में है उम्मीद है कि जल्द ही इसका समाधान हो जायेगा. स्वागत करनेवालों में कार्यपालक पदाधिकारी नुरूल होदा, पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य शफीक अंसारी, आप्त सचिव आसीम हसन, एयरपोर्ट निदेशक अनिल विक्रम, नोडल ऑफिसर तारीक अनवर, डाॅ असलम परवेज, कारी जान मोहम्मद, सहित अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें