रांची: कैंसर की रोकथाम के लिए राज्य के तीन जिलों रांची, धनबाद व बोकारो में पायलट प्रोजेक्ट शुरू होना है. प्रत्येक जिले के सौ-सौ मरीजों को कीमोथेरेपी के लिए सरकार एक-एक लाख रुपये मुहैया करायेगी.
हर जिले को इस मद में एक-एक करोड़ रुपये देने हैं. दरअसल केंद्र ने आम लोगों के लिए कैंसर, मधुमेह व हृदय रोग की रोकथाम व नियंत्रण के लिए कार्यक्रम शुरू किया है. राज्य में इसके लिए डॉक्टर नहीं मिल रहे हैं. इन तीन जिलों के 30 सीएचसी के लिए सिर्फ 15 चिकित्सक ही नियुक्ति प्रक्रिया में भाग लिये. उधर, उक्त जिलों में तीन अंकोलॉजिस्ट (कैंसर रोग विज्ञानी) के बजाय एक ही मिला.
कैंसर जागरूकता पर मिनी मैराथन दो को
गोल्ड जिम की ओर से कैंसर जागरूकता को लेकर राजधानी में मिनी मैराथन दौड़ दो फरवरी को होगी. गोल्ड जिम रांची के अमित अक्षय, कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ गुंजन बैजल और डॉ सुमन दुबे ने मीडिया से कहा कि कैंसर का समय पर पता चलने पर इलाज संभव है. डॉ बैजल ने कहा कि मैराथन दौड़ का उद्देश्य कैंसर जैसी बीमारी के प्रति जागरुकता फैलाना है. डॉ सुमन ने कहा कि चार फरवरी को जिम परिसर में सुबह नौ से नि:शुल्क जांच शिविर लगेगा. अक्षय ने कहा कि मैराथन दौड़ सुबह सात बजे होटल होलिडे होम से शुरू होगी.