प्राथमिकी में संचालक दीपक ने सात से आठ लाख रुपये के आभूषणों सहित नकद दो लाख रुपये ही चोरी होने की बात कही है. चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देकर वहां कम्बल, शर्ट, गमछा, तौलिया, दो सेट ऑक्सीजन सिलेंडर, दो पांच किग्रा का गैस सिलेंडर, पाइप, नोजल, पांच स्क्रू ड्राइवर, दो सब्बल, दो हथौड़ी, दो बर्मा दुकान में ही छोड़ गये. चोर मकान मालिक साहिल शमीम के घर के तीन मुख्य दरवाजे की कुंडी बाहर से बंद कर चले गये. सुबह जब मकान मालिक किसी तरह बाहर रोड पर आये, तो दुकान का चैनल गेट टूटा देखा और तुरंत दुकान संचालक दीपक बर्मन व कांके थाना को सूचना दी. सूचना के दो घंटे बाद कांके थाना पुलिस अंजना कुजूर और संचिता मुर्मू ने आकर जांच-पड़ताल की. आधे घंटे बाद आयी डॉग स्क्वायड व एफएसएल की टीम ने भी दुकान में बारीकी से जांच-पड़ताल की. कुत्ता कुछ दूर जाकर वापस आ गया. दुकान में सीसीटीवी भी लगा है, लेकिन बैटरी डाउन होने के कारण सीसीटीवी बंद था. दुकान के समीप एक ट्रक व ट्रैक्टर पांच दिनों से खड़े हैं.
Advertisement
कांके: चोरों ने ज्वेलरी दुकान का शटर तोड़ा, तिजोरी काटी, आठ लाख के गहने चोरी
रांची/कांके: थाना क्षेत्र के मिल्लत कॉलोनी स्थित तन्नु ज्वेलर्स दुकान में बुधवार रात चोरी हो गयी. चोरों ने दुकान में लगे बीस ताले, चैनल गेट, शटर और तिजोरी काट कर आठ लाख के सोने-चांदी के आभूषणों सहित सोने की बिस्किट, नकद दो लाख रुपये की चोरी कर ली. चोरों ने दुकान में रखे आर्टिफिशियल गहनों […]
रांची/कांके: थाना क्षेत्र के मिल्लत कॉलोनी स्थित तन्नु ज्वेलर्स दुकान में बुधवार रात चोरी हो गयी. चोरों ने दुकान में लगे बीस ताले, चैनल गेट, शटर और तिजोरी काट कर आठ लाख के सोने-चांदी के आभूषणों सहित सोने की बिस्किट, नकद दो लाख रुपये की चोरी कर ली. चोरों ने दुकान में रखे आर्टिफिशियल गहनों को हाथ भी नहीं लगाया. चोरी की घटना को लेकर दुकान मालिक दीपक बर्मन, कांटाटोली रोड रांची निवासी ने कांके थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
प्राथमिकी में संचालक दीपक ने सात से आठ लाख रुपये के आभूषणों सहित नकद दो लाख रुपये ही चोरी होने की बात कही है. चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देकर वहां कम्बल, शर्ट, गमछा, तौलिया, दो सेट ऑक्सीजन सिलेंडर, दो पांच किग्रा का गैस सिलेंडर, पाइप, नोजल, पांच स्क्रू ड्राइवर, दो सब्बल, दो हथौड़ी, दो बर्मा दुकान में ही छोड़ गये. चोर मकान मालिक साहिल शमीम के घर के तीन मुख्य दरवाजे की कुंडी बाहर से बंद कर चले गये. सुबह जब मकान मालिक किसी तरह बाहर रोड पर आये, तो दुकान का चैनल गेट टूटा देखा और तुरंत दुकान संचालक दीपक बर्मन व कांके थाना को सूचना दी. सूचना के दो घंटे बाद कांके थाना पुलिस अंजना कुजूर और संचिता मुर्मू ने आकर जांच-पड़ताल की. आधे घंटे बाद आयी डॉग स्क्वायड व एफएसएल की टीम ने भी दुकान में बारीकी से जांच-पड़ताल की. कुत्ता कुछ दूर जाकर वापस आ गया. दुकान में सीसीटीवी भी लगा है, लेकिन बैटरी डाउन होने के कारण सीसीटीवी बंद था. दुकान के समीप एक ट्रक व ट्रैक्टर पांच दिनों से खड़े हैं.
मिल्लत कॉलोनी के निवासियों ने बताया कि सड़क पर पांच दिनों से एयर टेल 4जी का केबल बिछाने के लिए एक ट्रक संख्या एचआर 58 एच 2751 व एक ट्रैक्टर मजदूरों के साथ दुकान की दूसरी ओर खड़ा रहता है. सड़क पर रात में भी लोग आते-जाते रहते हैं. फिर भी इतनी बड़ी चोरी होना आश्चर्य की बात है.
मई-जून माह में एक दर्जन घरों में हो चुकी है चोरी
थाना क्षेत्र के अरसंडे, बिरसा नगर, कांके रोड में मई व जून माह में दर्जनों घरों में चोरों ने खिड़की व दरवाजा तोड़ कर लाखों रुपयों की संंपत्ति की चोरी की है, लेकिन पुलिस अब तक एक का भी खुलासा नहीं कर पायी है. चोरों ने चिकित्सक व अधिकारियों के घरों में चोरी की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement