बैठक झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अध्यक्ष डॉ अरविंद प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पाठ्यक्रम में बदलाव पर विचार भी किया गया. साथ ही कक्षा नौ से 12वीं तक के पाठ्यक्रम की समीक्षा के लिए कमेटी गठित करने का निर्णय लिया गया. कमेटी देश के अन्य राज्यों में माध्यमिक स्तर पर लागू पाठ्यक्रम को देखेगी. इसके आधार पर झारखंड में बदलाव की रिपोर्ट तैयार करेगी. कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की जायेगी.
बैठक में राज्य में प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण में पाठ्यक्रम की भी समीक्षा का निर्णय लिया गया. पाठ्यक्रम को एनसीटीइ की गाइड लाइन के अनुरूप करने की प्रक्रिया शुरू करने का भी निर्णय लिया गया. पाठ्यक्रम समिति ने मैट्रिक व इंटर में छठे विषय के रूप में एक वोकेशनल विषय को शामिल करने को स्वीकृति दी. इसके लिए भी पाठ्यक्रम तैयार करने के लिए कमेटी गठित की जायेगी. इसके अलावा वोकेशनल की पढ़ाई के लिए विषय भी तय किये जायेंगे. पाठ्यक्रम में बदलाव संबंधी प्रस्ताव तैयार होने के बाद इसकी अनुशंसा स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग से की जायेगी. बैठक में जैक के उपाध्यक्ष फूल सिंह, सचिव रजनीकांत वर्मा, जैक बोर्ड के सदस्य यमुना गिरि, दीपचंद्र राम कश्यप, शैक्षिक पदाधिकारी प्रशांत पांडेय उपस्थित थे.