21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीधी बात जन संवाद कार्यक्रम: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दिया आदेश, चतरा डीएसइ को करें निलंबित पारा शिक्षक को भेजा जाये जेल

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्राथमिक विद्यालय शरापुरवा में अधूरा निर्माण कर छोड़ देने के मामले में चतरा के जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसइ) को निलंबित करने और पारा शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेजने का आदेश दिया है. मुख्यमंत्री श्री दास ने मंगलवार को सीधी बात जन संवाद कार्यक्रम में उक्त आदेश दिये. रांची: मुख्यमंत्री ने […]

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्राथमिक विद्यालय शरापुरवा में अधूरा निर्माण कर छोड़ देने के मामले में चतरा के जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसइ) को निलंबित करने और पारा शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेजने का आदेश दिया है. मुख्यमंत्री श्री दास ने मंगलवार को सीधी बात जन संवाद कार्यक्रम में उक्त आदेश दिये.
रांची: मुख्यमंत्री ने पलामू के साकन पीढ़ी सगुणा में आठ वर्ष से बंद पड़े आंगनबाड़ी केंद्र के मामले में सीडीपीओ को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए दंडात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. साथ ही तीन दिन के अंदर सेविका चंचला पांडेय को बरखास्त करने का आदेश दिया. श्री दास ने कहा कि पलामू, गढ़वा व चतरा जैसे इलाके में गरीबी ज्यादा है. यहां के मुखिया खुद को भगवान समझ बैठे हैं. मुखिया हों या मुख्यमंत्री, बिना किसी दबाव में अधिकारी कार्रवाई करें और गरीबों की मदद करें. उन्होंने कहा कि जनता का रांची आकर मुख्यमंत्री से अपनी समस्याओं को लेकर सीधी बात करना, इस बात को रेखांकित करता है कि वे राज्य के विकास के लिए कितने सजग और संवेदनशील हैं. लोकतंत्र का असली स्वामी जनता है. इसलिए अधिकारी जनता की शत प्रतिशत समस्याओं का समाधान करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि अच्छा शासन-प्रशासन वही होता है, जिसमें हुक्म कम चलाना पड़े. अधिकारी स्वतः संज्ञान लें, आदेश का इंतजार न करें.
आदिम जनजातियों को नि:शुल्क मिले अनाज : पाकुड़ के अर्जुन मंडल ने बताया आदिम जनजाति के लोगों को खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अनाज की आपूर्ति नहीं की जा रही है. इस पर अधिकारियों ने बताया कि अगस्त 2016 से खाद्यान्न की आपूर्ति सुनिश्चित हो जायेगी. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित करें कि आदिम जनजातियों को नि:शुल्क अनाज मिले.
हॉकी कोच को एक लाख का चेक देने का आदेश : महिला हॉकी टीम के कोच एसके मोहंती ने बताया कि 34वें राष्ट्रीय खेल के समापन के बाद उन्हें एक लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की गयी थी, लेकिन आज तक राशि नहीं मिली. इस पर मुख्यमंत्री श्री दास ने सचिव खेल विभाग को निर्देश दिया कि मंगलवार को ही एसके मोहंती को एक लाख रुपये का चेक दें.
जल्द खुलेगा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चट्टी : गिरिडीह के उपायुक्त ने बताया कि चट्टी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जल्द खुलेगा. इसमें दो डॉक्टरों की नियुक्त की गयी है. साथ ही इस केंद्र में पहले से पदस्थापित डॉक्टर चंचला कुमारी को बरखास्त कर दिया गया है. शशिकांत ने शिकायत की थी कि यह स्वास्थ्य केंद्र 10 वर्ष से बंद पड़ा है. ग्रामीणों को इलाज के लिए 18 किलोमीटर दूर धानीवार अस्पताल जाना पड़ता है.
सीआइडी की रिपोर्ट पर कार्रवाई करने का आदेश : डालटेनगंज के नौशाद अंसारी ने बताया कि सीआइडी की जांच के बाद भी अफजल हुसैन के हत्यारों को सजा दिलाने में पुलिस आनाकानी कर रही है. इस पर मुख्यमंत्री ने उच्च अधिकारियों को सीआइडी रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करते हुए दोषियों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया.
एक माह में मिलेगी छात्रवृत्ति : विकास कुमार की ओर से ओबीसी छात्रवृत्ति को लेकर उठाये गये सवाल पर बताया गया कि इसके लिए अनुपूरक बजट में प्रस्ताव रखा गया है. एक माह में छात्रवृत्ति का लाभ मिलना शुरू हो जायेगा. बताया कि आवंटन नहीं होने की वजह से दो सत्रों से छात्रवृत्ति राशि का भुगतान नहीं हो पा रहा था.
70 प्रतिशत शिकायतों का हुआ निष्पादन : मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार ने जनसंवाद केंद्र की प्रगति रिपोर्ट रखते हुए बताया कि फिलहाल मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र ने 70 प्रतिशत शिकायतों का निष्पादन कर रिकॉर्ड बनाया है. लोहरदगा, सिमडेगा, खूंटी, धनबाद और पश्चिम सिंहभूम ने शिकायतों के निष्पादन में बेहतर काम किया है.
शोभा शिवानी को तीन लाख की मदद
गिरिडीह की शोभा शिवानी ने बताया कि उसका 85 प्रतिशत शरीर जल चुका है. इलाज में सात लाख रुपये खर्च हो चुके हैं. मेरे ऊपर काफी कर्ज हो गया है. इस पर मुख्यमंत्री श्री दास ने अपने राहत कोष से 50 हजार रुपये देने का आदेश दिया. साथ ही एएनएम की ट्रेनिंग करा कर रोजगार से जोड़ने का भरोसा दिलाया. वहीं गिरिडीह के उपायुक्त ने उसे ढाई लाख रुपये देने की घोषणा मुख्यमंत्री से की. इस मौके पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार ने शोभा शिवानी को 50 हजार रुपये का चेक दिया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें