Advertisement
कॉलेज को केंद्र ने दिये 2.5 करोड़
रांची: गोपीनाथ सिंह महिला महाविद्यालय गढ़वा के लिए मानव संसाधन विकास विभाग भारत सरकार ने 2.5 करोड़ रुपये स्वीकृत किया है. उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग को राशि दी गयी है. राशि कॉलेज में छात्रावास निर्माण व ट्रांसपोर्ट की सुविधा के लिए दिया गया है. उल्लेखनीय है कि तीन जून को पूर्व केंद्रीय मानव संसाधन […]
रांची: गोपीनाथ सिंह महिला महाविद्यालय गढ़वा के लिए मानव संसाधन विकास विभाग भारत सरकार ने 2.5 करोड़ रुपये स्वीकृत किया है. उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग को राशि दी गयी है. राशि कॉलेज में छात्रावास निर्माण व ट्रांसपोर्ट की सुविधा के लिए दिया गया है.
उल्लेखनीय है कि तीन जून को पूर्व केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति इरानी ने कॉलेज में ऑनलाइन कंप्यूटर लैब का उदघाटन किया था. इस दौरान कॉलेज की एक छात्रा ने केंद्रीय मंत्री से कॉलेज में छात्रावास बनाने व ट्रांसपोर्ट के लिए बस की सुविधा उपलब्ध कराने का आग्रह किया था.
वीडियो कांफ्रेंसिंग में महिला महाविद्यालय की छात्रा सबिता कुमारी ने स्मृति ईरानी से कहा था कि मैम, इस महाविद्यालय में उनके अलावा कई लड़कियां 35 किमी दूर से पढ़ने आती हैं. वाहन नहीं मिलने के कारण कई बार उनकी क्लास छूट जाती है. यहां एक हॉस्टल व बस की जरूरत है, ताकि छात्राएं समय पर कॉलेज पहुंच सके. इस पर श्रीमती ईरानी ने कहा था कि इस महाविद्यालय में शीघ्र ही महिला हॉस्टल का निर्माण कराया जायेगा़ साथ ही राज्य सरकार से बात कर यहां बस भी उपलब्ध करायी जायेगी़ आश्वासन के अनुरूप केंद्र ने कॉलेज के लिए राशि स्वीकृत कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement