जिला में संगठन की स्थिति के बाबत रिपोर्ट मांगी गयी़ प्रदेश अध्यक्ष श्री भगत ने कहा कि संगठन को और सशक्त व मजबूत बनाने की जरूरत है़ पार्टी स्तर पर स्थानीय समस्या चिह्नित हो़ विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि इस क्षेत्र में विस्थापन, पुनर्वास सहित मजदूरों की अनेक समस्याएं है़ं किसानों से जुड़ी समस्याएं भी है़ं इस समस्याओं से अवगत होते हुए इसके समाधान के लिए जिला स्तर पर भी आवाज उठनी चाहिए़ बैठक में शमशेर आलम, कार्यालय प्रभारी सूर्यकांत शुक्ला, जिलाध्यक्ष सुरेंद्र यादव, ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह,मंजूर अंसारी, नरेश वर्मा आदि मौजूद थे.
Advertisement
अल्पसंख्यकों पर अत्याचार बढ़ा : कांग्रेस
रांची: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग की प्रदेश कार्यकारिणी व जिला अध्यक्षों की बैठक में संगठन की मजबूती व अल्पसंख्यकों के शोषण पर चर्चा की गयी. कांग्रेस मुख्यालय में हुई बैठक में जिलाध्यक्षों ने कार्यों की रिपोर्ट दी. विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शकील अख्तर अंसारी ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की लोकप्रियता बढ़ी […]
रांची: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग की प्रदेश कार्यकारिणी व जिला अध्यक्षों की बैठक में संगठन की मजबूती व अल्पसंख्यकों के शोषण पर चर्चा की गयी. कांग्रेस मुख्यालय में हुई बैठक में जिलाध्यक्षों ने कार्यों की रिपोर्ट दी. विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शकील अख्तर अंसारी ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की लोकप्रियता बढ़ी है. विशेष रूप से अल्पसंख्यक, दलित, पिछड़ा और समाज का वंचित तबका कांग्रेस की ओर उम्मीद से देख रहा है.
उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार बढ़ा है. शोषण सरकारी तंत्र का हिस्सा बन चुका है. उन्होंने लातेहार के बालूमाथ मेें अल्पसंख्यक मुसलिम समुदाय के दो लोगों की हत्या मामले में कार्रवाई नहीं होने और पीड़ित परिवार को मुआवजा नहीं मिलने पर रोष जताया. हजारीबाग में तौसिफ की हत्या और खान मार्केट में आगजनी की भी निंदा की. उन्होंने कहा कि साजिश के तहत सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ा जा रहा है. निर्णय लिया गया कि तौसिफ की मौत के मामले में दोषी पुलिसकर्मियों पर हत्या का मामला दर्ज नहीं होने पर प्रदर्शन करेंगे. बैठक में मंजीत सिंह कलसी, सरदार संतोष सिंह, डॉ केपी अहमद, मो फिरोज आलम, अख्तर अली, मो दिलदार अंसारी, असगर इमाम, अख्तर हुसैन, डॉ पी नैय्यर, जहीर हुसैन आदि थे.
संगठन की मजबूती पर दिया जोर
रांची. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष संगठन को जमीनी स्तर पर दुरुस्त करने में जुटे है़ं सांगठनिक रूप से जिला कमेटियों को अपनी गतिविधियां बढ़ाने को कहा गया है़ प्रदेश अध्यक्ष श्री भगत प्रमंडल स्तरीय बैठक कर नेताओं को जन समस्याओं से जुड़ने का निर्देश दिया़ मंगलवार को उन्होंने उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के चतरा, कोडरमा, धनबाद, बोकारो, हजारीबाग, गिरिडीह और रामगढ़ जिलाध्यक्षों के साथ बैठक की़ मौके पर विधायक दल के नेता आलमगीर आलम भी मौजूद थे़.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement