रांची. पहाड़ी मंदिर पूजा करने गयी तीन महिलाओं के पर्स की चोरी हो गयी. दो महिलाओं ने इसकी जानकारी पुलिस को दी है. तीसरी महिला पुलिस के पास नहीं पहुंची, उसने पहाड़ी विकास समिति को इसकी जानकारी दी.
जानकारी मिलने के बाद सुखदेवनगर पुलिस सीसीटीवी फुटेज देख कर चोर को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन पर्स चोरी होते कोई फुटेज नहीं दिखा. एदलहातू की महिला राधा कुमारी का पर्स सोमवार की सुबह उचक्कों ने चोरी कर ली़ वह मंदिर के फोटोग्राफर से फोटो खिंचाने के दौरान पर्स एक जगह रख दी थी. फोटो खिंचा कर वह जब उक्त स्थान पर गयी, तो पर्स वहां से गायब था. इसकी जानकारी महिला ने वहां तैनात पुलिसकर्मियों को दी है़.
इस संबंध में सुखदेवनगर थाना में लिखित शिकायत की गयी है़ पर्स चोरी होने के कारण महिला का रो-रोकर बुरा हाल था, वह कुछ भी बोल नहीं पा रही थी़ बाद में सुखदेवनगर पुलिस ने चोर की तलाश करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस को इसमें सफलता नहीं मिली़ वहीं, दूसरी व तीसरी महिला पहाड़ी मंदिर में पर्स रख कर पूजा कर रही थी, उसी उसके पर्स की चोरी हो गयी. पर्स में उन महिलाओं का मोबाइल भी थी.