17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची विवि : महीनों से प्रभार में चल रहे हैं पांच पीजी विभाग

रांची : रांची विश्वविद्यालय में पांच स्नातकोत्तर विभाग ऐसे हैं, जहां महीनों से स्थायी अध्यक्ष नहीं हैं. वर्तमान में जो अध्यक्ष हैं, उन्हें विस्तार देकर काम चलाया जा रहा है. विवि नियमानुसार एक विभागाध्यक्ष का कार्यकाल दो वर्ष का होता है. संबंधित विभाग में वरीयता के आधार पर अध्यक्ष बनाया जाता है. जानकारी के अनुसार […]

रांची : रांची विश्वविद्यालय में पांच स्नातकोत्तर विभाग ऐसे हैं, जहां महीनों से स्थायी अध्यक्ष नहीं हैं. वर्तमान में जो अध्यक्ष हैं, उन्हें विस्तार देकर काम चलाया जा रहा है. विवि नियमानुसार एक विभागाध्यक्ष का कार्यकाल दो वर्ष का होता है. संबंधित विभाग में वरीयता के आधार पर अध्यक्ष बनाया जाता है.
जानकारी के अनुसार स्नातकोत्तर अंग्रेजी विभाग में वर्तमान अध्यक्ष डॉ किरण मिश्रा हैं. उनका कार्यकाल लगभग एक वर्ष पूर्व ही समाप्त हो गया है. एक वर्ष से उन्हें विस्तार दे कर काम चलाया जा रहा है. इसी प्रकार स्नातकोत्तर भौतिकी में वर्तमान में डॉ एसएन सिंह अध्यक्ष हैं. वरीयता के आधार पर डॉ मीना सहाय को अध्यक्ष बनाया गया था, लेकिन डॉ सहाय ने अध्यक्ष बनने में अपनी असमर्थता जाहिर की. इसके बाद पुन: डॉ सिंह को ही विस्तार दे दिया गया. यह स्थिति लगभग छह माह से बनी हुई है.
इसी प्रकार स्नातकोत्तर दर्शनशास्त्र विभाग में डॉ एमडी वर्मा वर्तमान में विभागाध्यक्ष हैं. डॉ वर्मा भी पिछले लगभग छह माह से विस्तार के आधार पर कार्य कर रही हैं. स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभाग में डॉ रमेश शरण का भी कार्यकाल पूरा हो गया है. विवि अंतर्गत स्नातकोत्तर जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा विभाग में डॉ केसी टुडू का कार्यकाल समाप्त हो गया है, लेकिन वे भी कई महीनों से अध्यक्ष बने हुए हैं. इस विभाग में बताया जाता है कि शिक्षक की कमी के कारण यह स्थिति बनी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें