रांची : सरकार की ओर से पेश प्रथम अनुपूरक बजट में राजस्व खर्च के लिए 388.0611 करोड़ व पूंजीगत खर्च के लिए 501.882 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. राजस्व खर्च के लिए 388.0611 करोड़ के बजटीय प्रावधान में से 25691 करोड़ रुपये चार्जड एक्सपेन्डिचर के रूप में किया गया है. बजट के इस चार्जड एक्सपेन्डिचर में से 256.51 करोड़ रुपये का प्रावधान सूद के रूप में भुगतान करने के लिए किया गया है. अनुपूरक बजट में सबसे ज्यादा 1299.00 करोड़ रुपये का प्रावधान ग्रामीण कार्य विभाग के लिए किया गया है.
सरकार दक्षता से कर रही है काम : सरयू राय
मंत्री सरयू राय ने सदन में अनुपूरक बजट पेश करने के बाद बाहर पत्रकारों से कहा कि सरकार दक्षता से काम कर रही है़ पूरी तत्परता के साथ केंद्र सरकार से मिलने वाली राशि खर्च की जा रही है़.
केंद्र सरकार से राज्य को विकास के लिए काफी निधि मिली है, इसलिए वित्तीय वर्ष का पहला अनुपूरक लाना पड़ा है़ राज्य सरकार को भी अशंदान देना है़ केंद्र सरकार से 13 सौ करोड़ की निधि मिली है़ आपदा प्रबंधन के लिए 800 करोड़ का प्रावधान है़
बिजली विभाग के लिए भी निधि की व्यवस्था की गयी है़ रांची में फ्लाइओवर के लिए भी पैसा आया है़ विकास कार्य के लिए इस तरह की निधि के लिए अनुपूरक में व्यवस्था की गयी है़ श्री राय ने कहा कि पिछले चार वित्तीय वर्ष की तुलना में जून माह तक सबसे अधिक खर्च इस वित्तीय वर्ष मेें हुआ है़ जून माह तक लगभग 19 प्रतिशत राशि खर्च कर दी गयी है़ वहीं वित्तीय वर्ष 2013-14 में 5 प्रतिशत, 2014-15 में 3 प्रतिशत और 2015-16 में 7़ 5 प्रतिशत राशि ही खर्च हुई थी़ सरकार पूरी तत्परता से विकास का पैसा खर्च कर रही है़.
श्री राय ने कहा कि सरकार का दायित्व है कि सदन चले़ विपक्ष भी आलोचना करे़ सरकार उन आलोचनाओं से अपनी कार्य प्रणाली सुधारेगी, लेकिन लगता है कि विपक्ष को सदन पर भरोसा नहीं है़ सदन को बाधित किया जा रहा है़.
विभागों के लिए किया गया प्रावधान(लाख में)
विभाग राशि
कृषि प्रभाग 9188.00
पशुपालन प्रभाग 3812.26
भवन निर्माण 4046.00
मंत्रिमंडल सचिवालय 201.84
राज्यपाल सचिवालय 40.00
मंत्रिमंडल निर्वाचन 1785.53
मंत्रिमंडल निगरानी 2.81
सहकारिता प्रभाग 5822.77
ऊर्जा 50012.40
उत्पाद 1.07
व्याज अदायगी 25651.00
वाणिज्यकर 334.85
खाद्य आपूर्ति 2043.38
स्वास्थ्य 2456.52
उच्च शिक्षा 18.48
गृह 5943.41
उद्योग 487.20
पीआरडी 3076.38
श्रम नियोजन 16.66
विधि 3099.46
खान भूतत्व 8.50
अल्प संख्यक 1.8
संसदीय कार्य 5.00
वित्त 312.00
विधानसभा 105.63
कार्मिक 85.00
योजना 31.50
पेयजल 300.00
निबंधन 101.13
पथ निर्माण 1546.28
ग्रामीण विकास 1.53
विज्ञान प्रावैधिकी 527.40
स्कूली शिक्षा 113.49
पर्यटन 115.16
परिवहन 3318.00
नगर विकास 53445.71
जल संसाधन 5436.00
कल्याण 10000.00
मत्स्य 2936.00
आरइओ 129900
पंचायती राज 37093.52
सेकेंड्री शिक्षा 8000.00
समाज कल्याण 359.65
हंगामे पर बोले विधायक
सदन को बाधित करना दुर्भाग्यपूर्ण : सीपी सिंह
नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि विपक्ष की ओर से सदन को बाधित करना दुर्भाग्यपूर्ण है. विपक्ष जन प्रतिनिधियों के अधिकारों का हनन कर रहा है. इससे पता चलता है कि विपक्ष को जन सरोकार के सवालों से कोई लेना-देना नहीं है.
जांच के डर से भाग रही है सरकार : प्रदीप यादव
झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा कि पार्टी ने राज्यसभा चुनाव में हुए हॉर्स ट्रेडिंग के पूरे प्रकरण को उठाया है. नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन की ओर से एससी-एसटी थाना में दर्ज कराया गया सनहा, उसका एक छोटा हिस्सा है. इस प्रकरण में मुख्यमंत्री रघुवर दास व एडीजी अनुराग गुप्ता की संलिप्तता है. इसकी स्वतंत्र एजेंसी से जांच करायी जानी चाहिए. सरकार जांच के डर से भाग रही है.
आमने-सामने हो गये बिरंची और इरफान
विधानसभा के बाहर बिरंची नारायण पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. श्री नारायण विधायक निर्मला देवी के प्रसंग में ऑडियो टेप जारी कर बता रहे थे कि इनका संबंध नक्सलियों से है. इसी बीच कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी आ गये. उन्होंने कहा कि राज्यसभा चुनाव में हॉर्स ट्रेडिंग और अनुराग गुप्ता के मामले को दबाने के लिए भाजपा मुद्दे से भटकाने की कोशिश कर रही है.