14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रदर्शनकारियों ने फाटक तोड़ा, पुिलस ने किया बल प्रयोग

रांची : अपनी तीन सूत्री मांगों को लेकर झारखंड राज्य अनुबंध कर्मचारी महासंघ ने सोमवार को बिरसा चौक में धरना दिया. इसमें झारखंड पारा शिक्षक महासंघ, बीआरपी-सीआरपी महासंघ, मनरेगा कर्मी संघ, एनआरएचएम कर्मचारी शिक्षा संघ, समावेशी रिर्सोस शिक्षक संघ, एडस टीवी मलेरिया कर्मी संघ, आत्मा संघ, डीआरडीए संघ, जेइपीसी कर्मी संघ के लोग शामिल थे. […]

रांची : अपनी तीन सूत्री मांगों को लेकर झारखंड राज्य अनुबंध कर्मचारी महासंघ ने सोमवार को बिरसा चौक में धरना दिया. इसमें झारखंड पारा शिक्षक महासंघ, बीआरपी-सीआरपी महासंघ, मनरेगा कर्मी संघ, एनआरएचएम कर्मचारी शिक्षा संघ, समावेशी रिर्सोस शिक्षक संघ, एडस टीवी मलेरिया कर्मी संघ, आत्मा संघ, डीआरडीए संघ, जेइपीसी कर्मी संघ के लोग शामिल थे.

संघ के सदस्य बंद गेट को खोलने की मांग कर रहे थे. लोग इतने आक्रोशित थे कि गेट को एक साथ धक्का देने लगे, इसे देखते हुए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया, तो अफरा-तफरी मच गयी. लोगों ने रेलवे द्वारा बनाये गये फाटक को तोड़ दिया. करीब आधे घंटे के बाद लोग दोबारा जमा हुए और धरने पर बैठ गये. धरना को संबोधित करते हुए पारा शिक्षक संघ के विक्रांत ज्योति ने सभी संगठनों को एक साथ होकर लड़ाई लड़ने का आह्वान किया. संघ की मुख्य मांगों में अनुबंधकर्मियों के समायोजन के लिए समायोजन नीति लागू करने, समायोजन नीति लागू होने तक समान पद, समान वेतन एवं सुविधा देने, पांच वर्षों तक संविदा कार्य पूर्ण कर्मी की संविदा समाप्त करने के आदेश को संशोधित करने की मांग की. धरने में पंकज शुक्ला, सुशील कुमार पांडेय, श्रीकांत श्रीवास्तव, राहुल सिंह, सन्नी दयाल, अमर खत्री, विनय हलदर, नवीन कुमार, सिंदु सिंह, संजय दूबे, नीतू सिंह व मोहन प्रजापति ने भी विचार रखे.
भाकपा माले का विधानसभा घेराव आज : राज्य में बढ़ते पुलिस दमन, दलित, अल्पसंख्यकों पर हमले, पुलिस हाजत में नाबालिग रूपेश की मौत समेत राशन, डोभा निर्माण, मनरेगा आदि में गड़बड़ी सहित अन्य मांगों को लेकर भाकपा माले मंगलवार को प्रदर्शन करेगी. इसका नेतृत्व राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद, केंद्रीय कमेटी सदस्य शुभेंदू सेन, मनोज भक्त, विनोद सिंह, अनंत प्रसाद गुप्ता करेेंगे. रैली 12 बजे से हटिया स्टेशन से निकलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें