बाजार में लाल व सफेद आलू 22 रुपये किलो मिल रहे हैं. वहीं फ्रेंच बीन 80 से 100 व टमाटर 40 से 50 रुपये किलो मिल रहे हैं. मंडियों में नेनुआ व प्याज छोड़ कर कोई भी सब्जी 40 रुपये किलो से कम में नहीं बिक रही है. टमाटर की कीमत हर सप्ताह बढ़ रही है.
Advertisement
ब्रेड महंगा, सब्जियों के दाम भी बढ़ गये
रांची: राजधानी रांची में ब्रेड के साथ-साथ सब्जियों की कीमत में वृद्धि हुई है. ब्रेड की कीमत में चार से पांच रुपये तक वृद्धि की गयी है. वहीं एक सप्ताह के दौरान सब्जियों की कीमत में भी प्रति किलो 15 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है. इससे लोग परेशान हैं. ब्रेड निर्माताओं के अनुसार, मैदा […]
रांची: राजधानी रांची में ब्रेड के साथ-साथ सब्जियों की कीमत में वृद्धि हुई है. ब्रेड की कीमत में चार से पांच रुपये तक वृद्धि की गयी है. वहीं एक सप्ताह के दौरान सब्जियों की कीमत में भी प्रति किलो 15 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है. इससे लोग परेशान हैं.
ब्रेड निर्माताओं के अनुसार, मैदा की कीमत 100 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ने व मजदूरी बढ़ने के कारण ऐसा किया गया है. ब्रेड के दो सौ ग्राम पैकेट पर चार रुपये व चार सौ ग्राम के पैकेट पर पांच रुपये की बढ़ोतरी की गयी है. बढ़ी हुई दर पर दुकानदार दो सौ ग्राम का ब्रेड 24 रुपये और 400 ग्राम का ब्रेड 35 रुपये में उपलब्ध करा रहे हैं. पहले दो सौ ग्राम के ब्रेड 20 व चार सौ ग्राम के ब्रेड 30 रुपये में मिलते थे. वहीं आलू की कीमत कम होने का नाम नहीं ले रही है.
बाजार में सब्जियों की कीमत (प्रति किलो में)
सब्जी पूर्व की दर वर्तमान दर
आलू 20 22
प्याज 14 16
फ्रेंच बीन — 80-100
भिंडी 30 40
टमाटर 25-30 40-50
परवल (पटना) 20 35
सब्जी पूर्व की दर वर्तमान दर
परवल (बंगाल) 25 30-32
नेनुआ 16 20
लहसुन 80 120
कद्दू 16 20
झिंगी 30 40
करैला 30 40
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement