रांची: लोकसभा चुनाव को लेकर सांसद सुबोधकांत सहाय तैयारी में जुट गये हैं. 30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर रांची लोकसभा और जिला कांग्रेस की रैली होगी. रैली में युवाओं और महिलाओं की भागीदारी होगी.
पूरी पार्टी एकजुट होकर रैली सह सम्मेलन की तैयारी में जुटेगी. एनएसयूआइ, यूथ और महिला कांग्रेस के कार्यकर्ता रैली को सफल बनाने में जुटेंगे. शुक्रवार को कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए सांसद श्री सहाय ने कहा कि वर्षो पहले गांधी जी की हत्या हुई थी. आज गांधी के विचारों की हत्या हो रही है. 30 जनवरी को सम्मेलन में हजारों की संख्या में युवा और कांग्रेस कार्यकर्ता गांधी जी के विचारों को बचाने का संकल्प लेंगे. देश बचाने के लिए युवाओं की भागीदारी होगी.
उन्होंने कहा कि आज सांप्रदायिक ताकत देश में सत्ता हासिल करना चाहती है. सत्ता के लिए बेशर्मी की हद हो गयी है. देश तोड़नेवाली बातें की जा रही हैं. आज लोकतंत्र को खतरा है. एनएसयूआइ के शाहबाज खान और यूथ कांग्रेस के राजेश कुमार सिन्हा ने कहा कि संगठन पूरी ताकत से लोकसभा क्षेत्रवार रैली में लगेगा.