डीजीपी ने कहा रांची, धनबाद सहित अन्य बड़े शहर में क्राइम कंट्रोल और बीट पुलिसिंग के लिए टीओपी खोला जा रहा है. दोनों टीओपी की स्थापना इसी उद्देश्य से की गयी है. एसएसपी ने कहा कि दोनों टीओपी में दो-आठ सैप के जवान तैनात किये गये हैं. जवानों से बीट पुलिसिंग, गश्ती सहित अन्य काम लिये जायेंगे. आम लोगों की सुरक्षा के लिए कुछ अन्य स्थानों पर टीओपी को चालू करने का प्रयास किया जा रहा है. कार्यक्रम में एडीजी एसएन प्रधान, आइजी संपत मीणा, आइजी एमएस भाटिया, डीआइजी आरके धान, एसएसपी कुलदीप द्विवेदी, ग्रामीण एसपी राज कुमार लकड़ा, सिटी एसपी कौशल किशोर, ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
2016 में हो जायेगा असामाजिक तत्वों का सफाया : डीजीपी
रांची:मोरहाबादी और कडरू स्थित टीओपी का उदघाटन गुरुवार को डीजीपी डीके पांडेय ने किया. कार्यक्रम में उपस्थित आम लोग और पुलिस कर्मियों को संबोधित करते हुए डीजीपी ने कहा आम जनता पुलिस का सहयोग करे, वर्ष 2016 में समाज से पूरी तरह से असामाजिक तत्वों का सफाया किया जायेगा. इसके लिए झारखंड पुलिस प्रयास कर […]
रांची:मोरहाबादी और कडरू स्थित टीओपी का उदघाटन गुरुवार को डीजीपी डीके पांडेय ने किया. कार्यक्रम में उपस्थित आम लोग और पुलिस कर्मियों को संबोधित करते हुए डीजीपी ने कहा आम जनता पुलिस का सहयोग करे, वर्ष 2016 में समाज से पूरी तरह से असामाजिक तत्वों का सफाया किया जायेगा. इसके लिए झारखंड पुलिस प्रयास कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement