10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनिया से मिले बलमुचु संगठन पर उठाये सवाल

रांची: कांग्रेस के अंदर का विवाद गहरा रहा है़ पूर्व अध्यक्ष व सांसद प्रदीप बलमुचु ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की है़ राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिल कर राज्यसभा चुनाव में विधायकों की भूमिका और संगठन का हाल बताया है़. श्री बलमुचु ने कहा कि विपक्ष के पास पूरा संख्या बल था, फिर भी […]

रांची: कांग्रेस के अंदर का विवाद गहरा रहा है़ पूर्व अध्यक्ष व सांसद प्रदीप बलमुचु ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की है़ राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिल कर राज्यसभा चुनाव में विधायकों की भूमिका और संगठन का हाल बताया है़.

श्री बलमुचु ने कहा कि विपक्ष के पास पूरा संख्या बल था, फिर भी विपक्ष का उम्मीदवार नहीं जीता़ पार्टी के विधायकों की भूमिका भी इसमें रही़ एक विधायक ने वोट नहीं दिया़ राज्यसभा चुनाव में पहले भी पार्टी के विधायक धोखा देते रहे है़ं, इसलिए पूरे मामले की जांच करा ले़ं जिम्मेवार व्यक्ति को पार्टी से हटाया जाना चाहिए़ सांसद ने बताया कि उनके चुनाव के समय तो विधायक दल के नेता ने ही धोखा दिया था़ बिना बनाये हैं, वह चुनाव एजेंट बन गये थे़ बलमुचु ने बताया कि जब चुनाव की सीबीआइ जांच हुई, तो सच सामने आया़.

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पूरे मामले को गंभीरता से सुनी और लिखित रूप से देने को कहा़ सांसद ने बताया कि झारखंड में संगठन जमीन पर नहीं दिख रहा है़ सांगठनिक कार्यक्रम तय नहीं किये जा रहे है़ं प्रदेश कांग्रेस आंदोलन करने पर लोगों को रोकता है़ श्री बलमुचु ने बताया कि सरायकेला-खरसावां के एससी मोरचा के अध्यक्ष की हत्या कर दी गयी़ हत्या के बाद हमने आंदोलन किया, तो वहां के जिलाध्यक्ष ने मैसेज किया कि आप आंदोलन करने के लिए अधिकृत नहीं है़ं.

श्री बलमुचु ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को जिलाध्यक्ष का वह मैसेज दिखाया, जिसमेें प्रदेश कमेटी का हवाला दिया गया है़ सांसद का कहना था कि झारखंड के जैसे हालात हैं, उसमें पार्टी का कार्यकर्ता चुप कैसे बैठ सकता है़ एससी मोरचा का पदाधिकारी मारा जा रहा है और प्रदेश कमेटी आंदोलन करने से रोकती है़ श्रीमती गांधी ने कहा कि वह इन सभी मुद्दों पर वह पार्टी स्तर से जांच करायेंगी़ झारखंड में संगठन को बेहतर किया जायेगा़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें