नामकुम: विधायक रामकुमार पाहन ने गुरुवार को नामकुम प्रखंड मुख्यालय में सरकारी योजनाओं व उनकी वर्तमान स्थिति की समीक्षा की. बैठक में लोगों की अपेक्षाएं तथा योजना से जुड़ी शिकायतें भी रखी गयी. ताकि विधानसभा सत्र में सरकार के स्तर पर चर्चा व समस्याओं का निदान हो सके. मनरेगा भवन में आयोजित बैठक में विधायक ने अधिकारियों व आम लोगों से सुधार के लिए सजग रहने की बात कही.
विधायक ने जिला परिषद द्वारा संचालित योजनाओं की धीमी गति पर चिंता जाहिर करते हुए इस अोर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने की बात कही. बैठक में जिला परिषद द्वारा बनवाये जा रहे स्कूल, स्वास्थ्य व आंगनबाड़ी केंद्रों के अधूरे पड़े रहने की शिकायत आयी. टाटीसिलवे व राजाउलातु में खाद्य सुरक्षा कानून के तहत लाभुकों की सूची में गड़बड़ी, स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों की अनुपस्थिति, हजाम स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र पर अवैध कब्जे की समस्या रखी गयी. जिसपर त्वरित कार्रवाई कर रिपोर्ट देने का निर्देश विधायक ने दिया.
बीडीओ गौरी शंकर शर्मा, सीओ मनोज कुमार सहित विभागों के अधिकारियों ने योजनाओं की जानकारी दी. मौके पर भाजपा रांची जिला ग्रामीण के अध्यक्ष रणधीर चौधरी, मंडल सह बीस सूत्री कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद सिंह, सुशील मोहन सिंह, गिरिवर महतो, महेंद्र महतो, रमेश मुंडा सहित अन्य उपस्थित थे. बैठक के उपरांत पारा शिक्षकों ने जिला महासचिव मो शकील के नेतृत्व में विधायक को अपनी मांगों से अवगत कराया. विधायक ने उन्हें मदद का भरोसा दिलाया.