21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेयजलापूर्ति योजनाओं में लगेंगे तड़ित चालक : चंद्र प्रकाश चौधरी

रांची: पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि राज्य की पेयजलापूर्ति योजनाओं में वैसी जगहों पर तड़ित चालक लगाये जायेंगे, जहां मोटर व उपकरण लगे हुए हैं. श्री चौधरी बुधवार को नेपाल हाउस में विभाग की समीक्षा बैठक कर रहे थे. उन्होंने कई दिनों से बंद चास शहरी जलापूर्ति योजना पर नाराजगी जतायी. […]

रांची: पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि राज्य की पेयजलापूर्ति योजनाओं में वैसी जगहों पर तड़ित चालक लगाये जायेंगे, जहां मोटर व उपकरण लगे हुए हैं. श्री चौधरी बुधवार को नेपाल हाउस में विभाग की समीक्षा बैठक कर रहे थे. उन्होंने कई दिनों से बंद चास शहरी जलापूर्ति योजना पर नाराजगी जतायी. अभियंताओं ने बताया कि पिछले दिनों ठनका गिरने से तीन मोटर जल जाने के कारण चास में जलापूर्ति शुरू नहीं हो सकी है. इस पर मंत्री ने धनबाद के अधीक्षण अभियंता को अविलंब मोटर ठीक कर जलापूर्ति शुरू करने का निर्देश दिया.
समीक्षा के दौरान सांसद आदर्श ग्राम योजना में पेयजल योजनाओं की स्थिति पर मंत्री ने नाराजगी जतायी. उन्होंने शीघ्र ही सांसदों की अनुशंसा के आलोक में योजनाओं पर काम शुरू करने का निर्देश दिया. लोहरदगा जिले के कुडू व अकासी पेयजलापूर्ति योजना के अब तक शुरू नहीं होने पर संबंधित अभियंता को फटकार लगायी और एक सप्ताह के अंदर इसे प्रारंभ करने का निर्देश दिया. उन्होंने नीति आयोग के निर्णय के आलोक में उपलब्ध होनेवाली राशि की जानकारी प्राप्त कर धनबाद, रामगढ़, चाईबासा, चतरा, गोड्डा व हजारीबाग जिलों में पर्याप्त संख्या में पेयजलापूर्ति योजना का चयन कर कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया. साथ ही विभाग द्वारा संचालित जलापूर्ति योजनाओं के लिए संविदा पर बहाली करने का निर्देश दिया. बैठक में विभाग के प्रधान सचिव एपी सिंह, अभियंता प्रमुख हीरा लाल प्रसाद, मुख्य अभियंता सह पीएमयू निदेशक रमेश कुमार समेत मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता व कार्यपालक अभियंता मौजूद थे.
जल संकट वाले इलाकों के लिए कार्ययोजना बनायें : बैठक के दौरान मंत्री ने वैसे इलाकों की समीक्षा की, जहां पिछले दिनों गरमी में पेयजल संकट उत्पन्न हुआ था़ वैसे इलाकों को चिह्नित कर चालू वित्तीय वर्ष में ही कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया, ताकि अगले साल गरमी में कोई दिक्कत न हो. आर्सेनिक, फ्लोराइड व आयरन प्रभावित क्षेत्रों में युद्ध स्तर पर मशीन व उपकरण लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि दिये गये निर्देशों का अनुपालन हर हाल में सुनिश्चित किया जाये. वहीं बिजली के कारण बंद पड़ी पेयजलापूर्ति योजना को सौर ऊर्जा से चलाने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें