17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुशंसा: एनडब्ल्यूजीइएल चर्च डायसिस की बैठक, महिला पादरियों को 90 दिन का मातृत्व अवकाश

रांची: एनडब्ल्यूजीइल चर्च छोटानागपुर तथा असम की महिला पादरियों व चर्च कर्मियों को वेतन सहित 90 दिन का मातृत्व अवकाश दिया जायेगा. वहीं पुरुष पादरियों व चर्च कर्मियों को वेतन सहित 10 दिन का पितृत्व अवकाश मिलेगा़ डायसिस कार्यकारिणी समिति ने दो दिवसीय तीसरी त्रैवार्षिक बैठक के बाद चर्च की केंद्रीय परिषद से इसकी अनुशंसा […]

रांची: एनडब्ल्यूजीइल चर्च छोटानागपुर तथा असम की महिला पादरियों व चर्च कर्मियों को वेतन सहित 90 दिन का मातृत्व अवकाश दिया जायेगा. वहीं पुरुष पादरियों व चर्च कर्मियों को वेतन सहित 10 दिन का पितृत्व अवकाश मिलेगा़ डायसिस कार्यकारिणी समिति ने दो दिवसीय तीसरी त्रैवार्षिक बैठक के बाद चर्च की केंद्रीय परिषद से इसकी अनुशंसा की है़.

बैठक बिशप दुलार लकड़ा की अध्यक्षता में चर्च सचिवालय में हुई़ यह जानकारी चर्च के महासचिव अलबेल लकड़ा ने दी है़ उन्होंने बताया कि बैठक में असम लूथेरन चर्च के एनडब्ल्यूजीइल चर्च छोटानागपुर व असम में विलय को सैद्धांतिक सहमति भी दी गयी़ मिशनरी सेवा सहभागिता के माध्यम से छत्तीसगढ़ के तीन मिशन क्षेत्र पंडरीपाड़ा, कोयलापानी व बरबहला में चर्च निर्माण का कार्य शुरू किया गया है़.

बैठक में वित्त सचिव दीपक चोन्हास तिग्गा, शासी निकाय के अध्यक्ष पावल खलखो, झारखंड के शिक्षा पदाधिकारी दुलार मिंज, छत्तीसगढ़ के शिक्षा पदाधिकारी दुलार मसीह तिर्की, डीन रेव्ह जेके तिर्की, रेव्ह पइकस खेस, रेव्ह निस्तार कुजूर, रेव्ह एसपी बेक, रेव्ह जी बखला, महिला संघ की अध्यक्ष मेरी टोप्पो, युवा संघ के अध्यक्ष अनूप नूतन गिद्धी व अन्य शामिल थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें