मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड सरकार की नीतियां भारत सरकार की नीतियों के अनुरूप हैं. हम सही मायनों में इस प्रयोजन के लिए एक टीम के रूप में काम करने के लिए प्रयासरत हैं. उन्होंने कहा कि सरकार निवेश, सार्वजनिक जीवन एवं संपत्ति के संरक्षण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. दिसंबर 2014 में मौजूदा सरकार के सत्ता में आने के बाद औद्योगिक संघर्ष का एक भी मामला सामने नहीं आया है. सरकार ने संवेदनशील प्रशासन प्रणाली के माध्यम से औद्योगिक सद्भाव को सुनिश्चित किया है.
Advertisement
पहल: निवशेकों को आमंत्रित करने के लिए सीएम ने बेंगलुरु में किया रोड शो, कहा मेक इन इंडिया मिशन की रीढ़ है झारखंड
रांची: बेंगलुरु में आयोिजत रोड शो को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि एक तरह से झारखंड मेक इन इंडिया मिशन की रीढ़ है, क्योंकि भारत की 40 फीसदी खनिज संपदा यहीं पर मौजूद है. झारखंड 2019 तक देश का पावर हब बनने की दिशा में अग्रसर है. मुख्यमंत्री ने कहा कि […]
रांची: बेंगलुरु में आयोिजत रोड शो को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि एक तरह से झारखंड मेक इन इंडिया मिशन की रीढ़ है, क्योंकि भारत की 40 फीसदी खनिज संपदा यहीं पर मौजूद है. झारखंड 2019 तक देश का पावर हब बनने की दिशा में अग्रसर है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड सरकार की नीतियां भारत सरकार की नीतियों के अनुरूप हैं. हम सही मायनों में इस प्रयोजन के लिए एक टीम के रूप में काम करने के लिए प्रयासरत हैं. उन्होंने कहा कि सरकार निवेश, सार्वजनिक जीवन एवं संपत्ति के संरक्षण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. दिसंबर 2014 में मौजूदा सरकार के सत्ता में आने के बाद औद्योगिक संघर्ष का एक भी मामला सामने नहीं आया है. सरकार ने संवेदनशील प्रशासन प्रणाली के माध्यम से औद्योगिक सद्भाव को सुनिश्चित किया है.
अिधकािरयों ने भी रखे विचार : मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने कहा सरकार निवेशकों को उत्कृष्ट अवसर प्रदान करेगी. उद्योग सचिव सुनील कुमार बर्णवाल ने झारखंड में निवेश के अवसरों पर प्रजेंटेशन दिया. शहरी विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह ने राज्य के स्मार्ट सिटी एजेंडा पर अपना विचार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि रांची और बरही में प्रस्तावित ग्रीन फील्ड स्मार्ट सिटी परियोजना से राज्य में शहरीकरण में तेजी आयेगी और साथ ही व्यापक नियोजन के माध्यम से स्थायी विकास को सुनिश्चित करेगी. निवेशकों को भी शहरी पारिस्थितिकी का निर्माण करने वाले इस सर्विस क्षेत्र को लेकर उत्साहित होना चाहिए. जीएसडीपी में इसका योगदान 2004–05 में 33 फीसदी था, जो बढ़कर 2015–16 में 49 फीसदी पर आ गया है.
झारखंड का सिंगल विंडो सिस्टम बेमिसाल : नारायण हेल्थ के चेयरमैन डॉ देवी प्रसाद शेट्टी ने कहा कि झारखंड सिंगल विंडो सिस्टम अपने आप में बेमिसाल है. निवेशक आश्वस्त हैं कि उन्हें कभी भी किसी मामले को लेकर किसी अन्य विभाग का दौरा नहीं करना पड़ेगा. राज्य निवेश प्रोमोशन बोर्ड एक उत्कृष्ट कंसलटेशन मंच है, जो मुख्यमंत्री कार्यालय के नेतृत्व में निवेश पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करता है. मुझे विश्वास है कि 16-17 फरवरी 2017 को आयोजित किया जाने वाला मूवमेंटम झारखंड ग्लोबल इंवेस्टर सम्मेलन राज्य के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे पूर्वी भारत के लिए फायदेमंद साबित होगा.
सीएम ने इंफोसिस कार्यालय का भ्रमण किया
मुख्यमंत्री रघुवर दास मंगलवार की शाम बेंगलुरु स्थित इंफोसिस कार्यालय गये. उन्होंने इंफोसिस के कामकाज को समझा. इंफोसिस के अधिकारियों से बातचीत भी की. उनके साथ मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, विकास आयुक्त अमित खरे, सीएम के प्रधान सचिव संजय कुमार, सीएम के सचिव सुनील बर्णवाल भी थे. इंफोसिस के अधिकारियों ने सीएम को बताया कि पिछले एक से दो वर्षों में झारखंड के 500 युवाओं को इंफोसिस में नौकरी मिली है. इनमें से ज्यादतर बीआइटी मेसरा, एनआइटी जमशेदपुर व आइएसएम धनबाद के छात्र हैं. मुख्यमंत्री को इंफोसिस के अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल इंफोसिस के विस्तारीकरण परियोजना पर काम चल रहा है.
छह कंपनियों के साथ आज अलग-अलग
बैठक करेंगे सीएम
मुख्यमंत्री रघुवर दास बुधवार को हैदराबाद में छह कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे. श्री दास परमाति टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के जय राघवेंद्र पुलर, ओरकल इंडिया के सीएमडी शैलेंद्र कुमार, अपोलो हॉस्पिटल के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट वेंकट कृष्णन, टाटा बीएसएस के अनामिका समा अय्यर, मधुकॉन के संस्थापक नामा नागेश्वर राव और केयर हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ सोमा राजू के साथ अलग-अलग निवेश को लेकर बातचीत करेंगे. मुख्यमंत्री सभी कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ 15-15 मिनट बात करेंगे. बात का सिलसिला दोपहर 2.30 से शुरू होगा, जो शाम चार बजे तक चलेगा.
झारखंड ग्लोबल इन्वेस्टर सम्मेलन
15-16 फरवरी को
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेक इन इंडिया पहल को बढ़ावा देने और झारखंड में निवेश के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए 15-16 फरवरी 2017 को रांची में झारखंड ग्लोबल इंवेस्टर सम्मेलन का आयोजन किया गया है. झारखंड को विकास के स्थायी एवं न्यायसंगत साधनों के माध्यम से घरेलू एवं विदेशी निवेश को स्थापित करना, राज्य के लोगों के लिए आजीविका के अवसरों में बढ़ोतरी करना और निवेश के भावी अवसरों के लिए एक मंच उपलब्ध कराना इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement