14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अरगोड़ा से कुख्यात अपराधी छोटू उरांव गिरफ्तार, छेड़छाड़ का विरोध करने पर दिवाकर की कर दी थी हत्या

खुलासा. अरगोड़ा से कुख्यात अपराधी छोटू उरांव गिरफ्तार छोटी-छोटी बात पर हत्या कर देनेवाला 20 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी छोटू उरांव को पुलिस ने मीडिया के सामने पेश किया़ सिटी एसपी किशोर कौशल ने समाहरणालय स्थित कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर उसके संबंध में जानकारी दी़ रांची : छोटू उरांव ने तीन हत्या […]

खुलासा. अरगोड़ा से कुख्यात अपराधी छोटू उरांव गिरफ्तार

छोटी-छोटी बात पर हत्या कर देनेवाला 20 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी छोटू उरांव को पुलिस ने मीडिया के सामने पेश किया़ सिटी एसपी किशोर कौशल ने समाहरणालय स्थित कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर उसके संबंध में जानकारी दी़

रांची : छोटू उरांव ने तीन हत्या को अंजाम दिया था़ वर्ष 2012 में सरकार ने छोटू उरांव पर 20 हजार रुपये इनाम घोषित किया था़ उसकी गिरफ्तारी नहीं होने पर स्थायी वारंट (लाल वारंट) जारी किया गया था़

सिटी एसपी ने बताया कि सात अप्रैल 2016 में उसने पहाड़ी टोला निवासी दिवाकर जायसवाल की हत्या कर दी थी़ छोटू उरांव, दिवाकर के दोस्त की बहन के साथ छेड़छाड़ कर रहा था. दिवाकर ने इसका विरोध किया था़ विरोध करने पर छोटू ने उसे गोली मार दी थी़ उसके पूर्व 19 नवंबर 2006 में विक्की चौधरी के साथ हुई बकझक के बाद छोटू उरांव ने गोली मार कर उसकी हत्या कर दी थी़ इस मामले में काफी दिनों बाद वह गिरफ्तार हुआ था और जेल गया था. गौरतलब है कि सुखदेवनगर व अरगोड़ा पुलिस ने उसे रविवार को अरगाेड़ा थाना क्षेत्र के ढेला टोली से गिरफ्तार किया था़

उसके पास से एक कट्टा व दो गोली बरामद की गयी है़ सिटी एसपी के अनुसार वह किसी घटना को अंजाम देने के फिराक मेें था़ उसी समय उसे गिरफ्तार किया गया़

अापसी रंजिश में कर दी थी राजेश तिर्की की हत्या : सिटी एसपी ने बताया कि छोटू उरांव सनकी अपराधी है़ छोटी-छोटी बात में किसी को भी गोली मार देना उसके लिए आसान काम है़

10 फरवरी 2011 में आपसी लड़ाई में पहाड़ी टोला के सरना स्थल के पास उसने चंदन सिंह के साथ मिल कर राजेश तिर्की की गोली मार कर हत्या कर दी थी़ उस दौरान चंदन सिंह को लोगों ने पकड़ लिया और उसकी जम कर पिटाई कर दी थी़, जिससे चंदन सिंह की मौत हो गयी थी़

रिमांड पर लेगी पुलिस : छोटू उरांव से अभी पूरी तरह पुलिस पूछताछ नहीं कर सकी है़ उससे कई जानकारी पुलिस को हासिल करनी है़ इसके लिए पुलिस उसे रिमांड पर लेगी़

बकझक हुई, तो कर दी विक्की की हत्या

इसके पूर्व 19 नवंबर 2006 में छोटू उरांव ने विक्की चौधरी की हत्या कर दी थी़ इस हत्या में उसका साथ अमित चौधरी उर्फ खरगोश, चंदन सिंह व दीपक उर्फ अंडा बेला ने दिया था़ बाद में अमित चौधरी उर्फ खरगोश, चंदन सिंह व दीपक उर्फ अंडा बेला को गिरफ्तार कर लिया गया था़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें