Advertisement
वारंटी के घर गये सीएम इस्तीफा दें : झामुमो
एडीजी अनुराग गुप्ता को बरखास्त किया जाये, सरकार को बरखास्त करने की मांग करेगा झामुमो रांची : झामुमो महासचिव विनोद पांडेय ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में भाजपा के पास दो उम्मीदवार को जिताने की संख्या नहीं थी़ भाजपा ने जब दो उम्मीदवार उतारे थे, तभी पार्टी ने हॉर्स ट्रेडिंग की आशंका जतायी थी़ अब […]
एडीजी अनुराग गुप्ता को बरखास्त किया जाये, सरकार को बरखास्त करने की मांग करेगा झामुमो
रांची : झामुमो महासचिव विनोद पांडेय ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में भाजपा के पास दो उम्मीदवार को जिताने की संख्या नहीं थी़ भाजपा ने जब दो उम्मीदवार उतारे थे, तभी पार्टी ने हॉर्स ट्रेडिंग की आशंका जतायी थी़ अब इस मामले की सच्चाई सब के सामने है़ पूरे मामले मेें खुद मुख्यमंत्री रघुवर दास शामिल है़ं जिलाबदर पूर्व मंत्री योगेंद्र साव से मिले़ विधायक निर्मला देवी वारंटी हैं, उनके घर वोट मांगने गये़ भाजपा शुचिता व स्वच्छ राजनीति की बात कहती है और खुद मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार की बात करते है़ं मुख्यमंत्री मेें नैतिकता है, तो इस्तीफा दे़ं श्री पांडेय शनिवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे़ उन्होंने कहा कि विधायकों को डराने-धमकाने का काम किया गया़
मैनेज करने के लिए प्रलोभन दिया गया़ पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी एडीजी अनुराग गुप्ता विधायकों को मैनेज करते है़ं ऐसे पुलिस अधिकारी को बरखास्त किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्यसभा चुनाव में भाजपा ने सरकारी तंत्र का इस्तेमाल किया है़ हद तो तब हो गयी, जब मुख्यमंत्री को ऐसे कुकृत्य के लिए प्रधानमंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सम्मानित करते है़ं श्री पांडेय ने कहा कि पूरे मामले में राज्यपाल से मिल कर सरकार को बरखास्त करने की मांग की जायेगी़ पार्टी सड़क से लेकर सदन तक विरोध करेगी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement