Advertisement
रैंप पर एक साथ नजर आये हीर-रांझा, बाजीराव-मस्तानी
एक्सआइएसएस में शुक्रवार को फ्रेशर्स-डे का आयोजन किया गया. मौके पर विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया रांची : एक्सआइएसएस में डिपार्टमेंट ऑफ रूरल मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के फ्रेशर्स-डे में प्रतिभागी हीर-रांझा, शिरीं-फरहाद, देवदास-पारो, बाजीराव-मस्तानी से लेकर सलीम-अनारकली के वेश में नजर आये. रैंप वॉक में प्रतिभागियों ने अपने परिधानों से विश्व […]
एक्सआइएसएस में शुक्रवार को फ्रेशर्स-डे का आयोजन किया गया. मौके पर विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया
रांची : एक्सआइएसएस में डिपार्टमेंट ऑफ रूरल मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के फ्रेशर्स-डे में प्रतिभागी हीर-रांझा, शिरीं-फरहाद, देवदास-पारो, बाजीराव-मस्तानी से लेकर सलीम-अनारकली के वेश में नजर आये.
रैंप वॉक में प्रतिभागियों ने अपने परिधानों से विश्व के इन महान प्रेमियों को जीवंत किया़ सभागार बदन पे सितारो लपेटे हुए.., है अपना दिल तो आवारा.., तारीफ करुं क्या उसकी जिसने तुम्हें बनाया.. जैसे गीतों ने गूंज उठा. सीनियर्स ने टेस्ट आॅफ माधुरी, हल्लेलूयाह.., न जाने क्यों.. सहित कई नये- पुराने गीत पेश किये़ कार्यक्रम का संचालन नव्या बाली, मनीष कुमार ने किया़ इससे पूर्व असिस्टेंट डायरेक्टर फादर प्रदीप केरकेट्टा ने नये विद्यार्थियों से कहा कि उन्हें भविष्य में ऐसे प्रोफेशनल्स बनना है, जो दूसरों से भिन्न हो़ जो ज्यादा मानवीय हो़ कार्यक्रम में फादर जेवियर सोरेंग, डॉ राजश्री वर्मा, डॉ केके भगत, डॉ अनंत कुमार, डॉ संत कुमार प्रसाद, डॉ जो हिल, संजय कुमार वर्मा व अन्य मौजूद थे़
एलिजा को मिस व निखिल को मिस्टर फ्रेशर का खिताब मिला
कार्यक्रम के दौरान एलिजा चक्रवर्ती को मिस फ्रेशर व निखिल को मिस्टर फ्रेशर चुना गया़ वहीं शुंभांगना व राम कुमार रनरअप रहे़ श्रेया जोशी ने मिस पॉपुलर, शशांक डिक्रूज को मिस्टर पॉपुलर और ऋतुवर्षा व सौरव को बेस्ट ड्रेस का पुरस्कार मिला़ सुंदर केशसज्जा के लिए अंकिता व राजीव को सम्मानित किया गया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement