रांची: आधुनिक पावर एंड नेचुरल र्सिोसेज लिमिटेड व टाटा स्टील को संयुक्त रूप से आवंटित गणोशपुर कोल ब्लॉक में भी विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो गयी है.
नक्सली संगठनों की गतिविधियों पर कंपनी ने चिंता जतायी है. छह जनवरी को कैबिनेट कमेटी ऑन इंवेस्टमेंट प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप के अनिल स्वरूप के समक्ष आधुनिक पावर ने यह समस्या उठायी थी.
केंद्र व राज्य सरकार से कोल ब्लॉक क्षेत्र में सुरक्षा उपलब्ध कराने की गुहार लगायी थी. कहा गया कि विधि-व्यवस्था के कारण कोल ब्लॉक के डेवलपमेंट में अड़चन आ रही है. कामकाज बुरी तरह प्रभावित हो रहा है.