रांची: बहावलपुरी पंजाबी समाज की बैठक चंद्रशेखर किंगर के आवास पर संपन्न हुई. बैठक में राष्ट्रीय पर्व को धूमधाम से मनाये जाने का निर्णय लिया गया. 26 जनवरी को समाज के एक बुजरुग पुरुष व महिला को सम्मानित किया जायेगा.
कार्यक्रम सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू होगा. समाज के मुखिया बृजमोहन तलेजा व जयराम दास जी मिड्ढा की ओर से झंडोत्ताेलन किया जायेगा. इस दिन, दिन के तीन से शाम साढ़े चार बजे तक पतंग उड़ाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. यह कार्यक्रम गुरुद्वारा मैदान कृष्णा नगर कॉलोनी में होगा. प्रतियोगिता के पहले ग्रुप में पुरुष वर्ग में 14 साल तक के बच्चे, दूसरे ग्रुप में 15 से 35 वर्ष व 35 से ऊपर के लिए तीन ग्रुप बनाये गये हैं.
महिलाओं के लिए भी 25 वर्ष तक व उसके ऊपर की उम्र के लिए दो ग्रुप बनाये गये हैं. विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जायेगा. बैठक की अध्यक्षता अंचल किंगर ने की व धन्यवाद ज्ञापन डॉ सतीश मिड्ढा ने किया.