Advertisement
खुद लड़नी होगी अपनी लड़ाई : बाबूलाल मरांडी
रांची : चर्च के सदस्यों के लिए आदिवासी जन चेतना संघ द्वारा शुक्रवार को बहुबाजार स्थित एचपीडीसी सभागार में आदिवासी जागरूकता एवं जन चेतना शिविर का आयोजन किया. मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यहां के लोगों को रोजगार मिले, उनके जीवन में खुशहाली आये, दफ्तरों में उनकी बात सुनी जाये, इसके […]
रांची : चर्च के सदस्यों के लिए आदिवासी जन चेतना संघ द्वारा शुक्रवार को बहुबाजार स्थित एचपीडीसी सभागार में आदिवासी जागरूकता एवं जन चेतना शिविर का आयोजन किया. मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यहां के लोगों को रोजगार मिले, उनके जीवन में खुशहाली आये, दफ्तरों में उनकी बात सुनी जाये, इसके लिए लोगों ने अलग राज्य के लिए लंबा संघर्ष किया़
राज्य मिला, फिर भी सभी मुद्दे वहीं के वहीं है़ कोई देखने-सुनने वाला नहीं है़ कोई दूसरा हमारी लड़ाई नहीं लड़ेगा़
चर्च के लोगों को सजग प्रहरी बनने की जरूरत : पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की ने कहा कि चर्च के लोगों के बीच राजनीतिक बातों व सरकारी नीतियों की चर्चा होनी चाहिए़ इसे सजग प्रहरी बनने की जरूरत है, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को जागरूक कर सकें, उनकी मदद कर सकें.
इससे पूर्व राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य फादर जेवियर सोरेंग, बिशु मुंडा , रेव्ह अगस्तुतस एक्का व रेव्ह टीएसस सिरिल हंस ने सीएनटी, एसपीटी एक्ट, पांचवी अनुसूची, पी-पेसा आदि पर विचार रखे़ मौके पर राजकुमार नागवंशी, मसीही सेवा महिला संगति की सभानेत्री नूतन बास्के, सिरिल लकड़ा, इमानुएल सांगा, अटल खेस, बिशप सीडी जोजो सहित आरसी, जीइएल, एनडब्ल्यूजीइएल, एजी, बैपटिस्ट, बिलीवर्स व विभिन्न चर्च के लोग मौजूद थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement