Advertisement
रांची के डाकघरों में भी मिलेगा ऋषिकेश और गंगोत्री का जल
तोहफा. श्रद्धालुओं के लिए सौगात लेकर आया डाक विभाग रांची समेत झारखंड के दो सौ डाकघरों में अब ऋषिकेश व गंगोत्री का गंगा जल भी उपलब्ध हो गया है. लोग गंगाजल को ऑनलाइन भी मंगा सकते है रांची : डाकघरों में हरिद्वार के बाद अब ऋषिकेश और गंगोत्री का गंगा जल भी उपलब्ध है. लोग […]
तोहफा. श्रद्धालुओं के लिए सौगात लेकर आया डाक विभाग
रांची समेत झारखंड के दो सौ डाकघरों में अब ऋषिकेश व गंगोत्री का गंगा जल भी उपलब्ध हो गया है. लोग गंगाजल को ऑनलाइन भी मंगा सकते है
रांची : डाकघरों में हरिद्वार के बाद अब ऋषिकेश और गंगोत्री का गंगा जल भी उपलब्ध है. लोग इसकी खरीदारी रांची सहित झारखंड के 200 डाकघरों से कर सकते हैं. लोग घर बैठे भी ऑनलाइन गंगा जल मंगा सकते हैं. ऑनलाइन मंगाने पर लोगों को थोड़ी अधिक राशि चुकानी पड़ेगी.
रांची में यहां मिलेगा गंगाजल : गंगाजल रांची जीपीओ, डोरंडा प्रधान डाकघर, धुर्वा, नामकुम, कांके, मांडर, बुंडू व तमाड़ उप डाकघर में मिल रहा है. इसके अलावा गुमला एचओ, लोहरदगा, सिमडेगा, खूंटी सहित कुल 200 डाकघरों में इसे उपलब्ध कराया गया है. डाकघरों से खरीदारी करने पर अलग-अलग कीमत तय की गयी है.
ऑनलाइन मंगाने पर पैकिंग और स्पीड पोस्ट चार्ज अलग से लगेगा : लोग ऑनलाइन भी ऋषिकेश और गंगोत्री का गंगा जल मंगा सकते हैं, जबकि डाकघरों से हरिद्वार, ऋषिकेश और गंगोत्री का गंगा जल मिल सकेगा. ऑनलाइन ऑर्डर करने के लिए लोगों को डाक विभाग के लिंक https://www.epostoffice.gov.in पर जाकर ऑर्डर करना होगा.
ऑनलाइन 200 एमएल का गंगा जल ऑर्डर करने पर तय कीमत के अलावा 13 रुपये पैकिंग चार्ज और स्पीड पोस्ट चार्ज का भुगतान करना होगा, जबकि 500 एमएल का गंगा जल ऑर्डर करने पर तय कीमत के अलावा 16 रुपये पैकिंग चार्ज और स्पीड पोस्ट चार्ज का भुगतान करना होगा. गंगा जल की तय कीमत डाकघर के लिए जो रखी गयी है, वही कीमत ऑनलाइन में भी रखी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement