17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में रघुवर नहीं, रावण राज : सुखदेव

राज्य में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है रांची : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि झारखंड में रघुवर राज नहीं, बल्कि रावण राज है. राज्य में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है. भ्रष्टाचार चरम पर है. बहुमत के अहंकार में डूबी सरकार […]

राज्य में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है
रांची : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि झारखंड में रघुवर राज नहीं, बल्कि रावण राज है. राज्य में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है. भ्रष्टाचार चरम पर है.
बहुमत के अहंकार में डूबी सरकार ने विधानसभा की गरिमा गिरवी रख दी है. राज्य की कानून-व्यवस्था देख कर लगता है कि अपराधियों ने लक्ष्य निर्धारित कर रखा है. पिछले साल के अपराध रिकाॅर्ड तोड़े जा चुके हैं. गत एक महीने में ही 28 से अधिक हत्याएं हो चुकी हैं. थाने में कमजोर वर्ग के पुलिस पदाधिकारी की हत्या की जा रही है. पुलिस अपराधियों की तरह हिरासत में लिए गये लोगों की हत्या कर रही है. राज्य में लॉ डिसाॅर्डर की स्थिति हो गयी है.
केवल अनुपूरक बजट पारित करना चाहती है सरकार
आदिवासी विरोधी है सरकार
श्री भगत ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार आदिवासी विरोधी है. इसी वजह से अधिसूचित क्षेत्रों में तृतीय व चतुर्थ श्रेणी की नियुक्तियों में सौ फीसदी आरक्षण का फैसला होने के बाद भी मामले को लटकाया जा रहा है. आदिवासी बहुल गांवों की विकास योजना का काम लंबित कर दिया गया है. वन अधिकार कानून के 37 हजार मामले लंबित हैं. दूसरी ओर सरकार मनरेगा कानून का उल्लंघन कर डोभा के रूप में मौत का कुंआ बनवाने में व्यस्त है.
बिजली की खराब स्थिति सुधारने के लिए कुछ नहीं किया जा रहा है. श्री भगत ने कहा कि विधानसभा के अागामी सत्र में सरकार और नीतियों का विरोध किया जायेगा. प्रेस कांफ्रेंस में लाल किशोरनाथ शाहदेव, राजीव रंजन प्रसाद, शमशेर आलम और राजेश ठाकुर भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें