Advertisement
विधायक जगन्नाथ महतो को हाइकोर्ट से जमानत
रांची : बाेकारो के नवाडीह थाना प्रभारी रामचंद्र राम के गैर इरादतन हत्या मामले के आरोपी विधायक जगन्नाथ महतो को झारखंड हाइकोर्ट से बड़ी राहत मिल गयी है. जस्टिस अमिताभ कुमार गुप्ता की अदालत ने बुधवार को जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए उसे स्वीकार कर लिया. साथ ही जमानत पर रिहा करने का आदेश […]
रांची : बाेकारो के नवाडीह थाना प्रभारी रामचंद्र राम के गैर इरादतन हत्या मामले के आरोपी विधायक जगन्नाथ महतो को झारखंड हाइकोर्ट से बड़ी राहत मिल गयी है. जस्टिस अमिताभ कुमार गुप्ता की अदालत ने बुधवार को जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए उसे स्वीकार कर लिया. साथ ही जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया. दस-दस हजार के दो निजी मुचलके पर उन्हें जमानत दी गयी.
प्रार्थी की अोर से वरीय अधिवक्ता आरएस मजूमदार ने पैरवी की. उल्लेखनीय है कि प्रार्थी जगन्नाथ महतो के नेतृत्व में बोकारो में 13 मई 2016 को माैन जुलूस व मशाल जुलूस निकाला गया था. जुलूस के साथ चल रहे नवाडीह थाना प्रभारी रामचंद्र राम दम घुटने से बेहोश होकर गिर पड़े थे. उन्हें अस्पताल में भरती कराया गया था. 15 मई को उनकी माैत अस्पताल में इलाज के दाैरान हो गयी थी. इस मामले में गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में पुलिस ने विधायक सहित अन्य को आरोपी बनाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement