इस अवधि में सोना में 18.7 प्रतिशत और चांदी में लगभग 17 प्रतिशत की तेजी आयी है. जनवरी में सोना 24,800 रुपये प्रति 10 ग्राम था. अभी यह 30,000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. इसी प्रकार चांदी जनवरी में 37,000 रुपये प्रति किलो थी. अभी इसकी कीमत 46,000 रुपये प्रति किलो हो गयी है.
Advertisement
छह महीने में पांच हजार रुपये महंगा हुआ सोना
रांची: सोना-चांदी की बढ़ती कीमतों से लोग परेशान हैं. कीमतों में तेजी से एक ओर जहां ग्राहक परेशान हैं, वहीं उम्मीद के अनुसार बिक्री नहीं होने से कारोबारी भी निराश हैं. इस साल जनवरी से जुलाई तक की अवधि में सोना में 5,200 रुपये (प्रति 10 ग्राम) और चांदी में 9,000 रुपये प्रति किलो की […]
रांची: सोना-चांदी की बढ़ती कीमतों से लोग परेशान हैं. कीमतों में तेजी से एक ओर जहां ग्राहक परेशान हैं, वहीं उम्मीद के अनुसार बिक्री नहीं होने से कारोबारी भी निराश हैं. इस साल जनवरी से जुलाई तक की अवधि में सोना में 5,200 रुपये (प्रति 10 ग्राम) और चांदी में 9,000 रुपये प्रति किलो की वृद्धि हुई है.
क्या है कारण : बाजार के जानकारों का कहना है कि डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर होने के कारण सोने की कीमतों में तेजी बनी हुई है. ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होने के पक्ष में वोटिंग के बाद ग्लोबल मार्केट में कीमती धातुओं में तेजी आयी है. सोने-चांदी में निवेश को लोग बेहतर मानते हैं. इस कारण तेजी है. सोने में आगे भी तेजी देखने को मिल सकती है.
जुलाई में कीमतों में उतार-चढ़ाव
तारीख सोना चांदी
01 जुलाई 30,000 44,000
02 जुलाई 30,400 44,000
04 जुलाई 30,500 44,000
05 जुलाई 30,500 44,000
06 जुलाई 30,400 47,000
07 जुलाई 30,500 47,000
08 जुलाई 30,300 47,000
इस साल प्रति माह बढ़ी कीमतें
तारीख सोने चांदी
09 जनवरी 24,800 37,000
09 फरवरी 26,900 37,500
02 मार्च 27,700 39,000
11 अप्रैल 28,600 40,000
09 मई 29,500 42,500
09 जून 29,000 41,500
09 जुलाई 30,000 46,000
नोट : सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत प्रति किलो में.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement