23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थड़पखना की एटीपी मशीन तोड़ अपराधियों ने लूटे “2.25 लाख

थड़पखना स्थित एटीपी मशीन से 2.25 लाख रुपये लूट कर अपराधी फरार हो गये. विरोध करने पर एक कर्मचारी को चाकू से वार कर जख्मी कर दिया. बाइक से तीन की संख्या में अपराधी पहुंचे थे, लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी.सूचना मिलने पर पुलिसकर्मी पहुंचे और मामले की जांच की. रांची : […]

थड़पखना स्थित एटीपी मशीन से 2.25 लाख रुपये लूट कर अपराधी फरार हो गये. विरोध करने पर एक कर्मचारी को चाकू से वार कर जख्मी कर दिया. बाइक से तीन की संख्या में अपराधी पहुंचे थे, लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी.सूचना मिलने पर पुलिसकर्मी पहुंचे और मामले की जांच की.
रांची : थड़पखना के आरजी स्ट्रीट स्थित (मेन रोड से थोड़ी दूर आगे) बिजली विभाग की एटीप मशीन (एनीटाइम पेमेंट मशीन) तोड़ कर तीन अपराधियों ने 2.25 लाख रुपये लूट लिये. विरोध करने पर कलेक्शन करनेवाले कर्मचारी सूरज कुमार साहू पर चाकू से वार कर अपराधियों ने जख्मी कर दिया. अपराधी रुपये शर्ट के अंदर भर कर एक ही बाइक पर सवार होकर लालपुर की ओर फरार हो गये़ घटना के बाद कर्मचारी ने शोर भी मचाया, लेकिन किसी ने अपराधियों को पकड़ने का प्रयास नहीं किया, मेन रोड पर हमेशा पीसीआर की टीम तैनात रहती है.

घटना की जानकारी मिलने पर सिटी एसपी किशोर कौशल, लोअर बाजार व कोतवाली पुलिस पहुंची और घटना की जानकारी ली़ बाहर एक व्यवसायिक प्रतिष्ठान में लगे सीसीटीवी में अपराधियों के भागने की तसवीर कैद हुई है़ सूरज के बयान पर लोअर बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.

क्या है मामला
सूरज कुमार साहू ने बताया कि एक बाइक पर सवार होकर तीन युवक वहां पहुंचे़ एक अपराधी बाइक पर बाहर बैठा रहा़, जबकि दो अपराधी अंदर घुसे. अंदर घुसते ही अपराधियों ने शटर गिरा दिया और एटीपी की चाबी मांगने लगे़ नहीं देने पर एटीपी मशीन को तोड़ दिया और उससे सारे रुपये निकाल लिये़ विरोध करने पर अपराधियों ने सूरज साहू के पैर, हाथ सहित शरीर के कई हिस्सों में चाकू से जख्म दे दिया. भागने के दौरान अपराधियों ने बाहर से शटर को जाम कर दिया़, लेकिन सूरज साहू किसी प्रकार शटर उठा कर बाहर निकाला और चोर-चोर का शोर भी मचाया, लेकिन तब तक अपराधी बहुत दूर निकल चुके थे़ बाद में मोहल्ले के काफी लोग जमा हो गये़ लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी़ .

उसके बाद पुलिस पहुंची और मामले की जांच शुरू की. जख्मी सूरज कुमार साहू को सदर अस्पताल इलाज के लिए भेजा़ एटीपी मशीन वाले पूरे कमरे में खून के धब्बे बिखरे पड़े थे. अपराधियों का ब्रासलेट भी वहां टूट कर गिर गया, उसे पुलिस ने जब्त कर लिया है़ उसके आधार पर अपराधियों की तलाश की जा रही है़ इधर, सूचना मिलने पर फॉरेंसिक साइंस लेबोरटरी, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट व डॉग स्क्वायड को बुला कर जांच करायी गयी.
पहले भी हो चुका है यहां पर लूट का प्रयास : एक साल पहले इसी सेंटर पर अपराधियों ने 4़ 50 लाख रुपये लूटने का प्रयास किया था़. शोर होने बाद वहां काफी लोग जमा हो गये, तो अपराधी रुपये वहीं फेंक कर भाग गये थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें