उरीमारी. हजारीबाग जिले का वांछित टीपीसी उग्रवादी प्रकाश साव को उरीमारी पुलिस ने सोमवार शाम को नापो से गिरफ्तार करने में सफल रही. यह टीपीसी का तीन लाख का ईनामी जोनल कमांडर धर्मेद्र महतो का दायां हाथ बताया जाता है. इस पर रेप, हत्या, लेवी, कोयला तस्करी जैसे संगीन मामले हजारीबाग के विभिन्न थानों में दर्ज हैं. प्रकाश की तलाश हजारीबाग पुलिस को काफी समय से थी. उस पर गिद्दी व बड़कागांव थाना में कई मामले दर्ज थे.
इसमें हत्या व लेवी जैसे संगीन आरोप शामिल है. हाल के दिनों में उसकी गतिविधि उरीमारी थाना क्षेत्र में भी काफी बढ़ गयी थी. इसकी सूचना के बाद उरीमारी पुलिस उसके पीछे लग गयी थी.वह इन दिनों उरीमारी व बड़कागांव थाना क्षेत्र की सीमा पर स्थित पसरिया व इंदरा से अवैध कोयले के कारोबार में भी प्रमुख भूमिका निभा रहा था.
इसे लेकर उस पर 414/34 आइपीसी 30 कोल माइंस एक्ट एवं 33 वन अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज था. प्रकाश बड़कागांव थाना क्षेत्र के नापोखुर्द गांव का रहनेवाला है. यह जानकारी बड़कागांव के एसडीपीओ प्रदीप कच्छप ने उरीमारी पुलिस के साथ दी. प्रेस कांफ्रेंस में थाना प्रभारी परमानंद कुमार मेहरा भी थे.