Advertisement
रांची में नौ नये मॉल खुलेंगे
रांची : रांची वासियों के लिए अच्छी खबर है. शहर में नौ नये मॉल खुलनेवाले हैं, जहां खरीदारी के साथ मनोरंजन की खास व्यवस्था होगी. कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय ब्रांड के सामान उपलब्ध होंगे. यहां एक ही छत के नीचे लोगों को जरूरत के हर सामान मिल सकेंगे. रांची में अभी पांच मॉल चल रहे […]
रांची : रांची वासियों के लिए अच्छी खबर है. शहर में नौ नये मॉल खुलनेवाले हैं, जहां खरीदारी के साथ मनोरंजन की खास व्यवस्था होगी. कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय ब्रांड के सामान उपलब्ध होंगे. यहां एक ही छत के नीचे लोगों को जरूरत के हर सामान मिल सकेंगे. रांची में अभी पांच मॉल चल रहे हैं. सब कुछ ठीक रहा, तो दो से तीन साल में ये मॉल खुल जायेंगे. कुछ मॉल के इसी साल खुलने की संभावना है.
इनफिनिटी सफायर स्क्वायर : यह मॉल रातू रोड में खुलेगा. यह तीन लाख स्क्वायर फीट में फैला होगा. कुल 10 तल्ले का होगा. जमीन से नीचे तीन, एक ग्राउंड फ्लोर और ऊपर छह तल्ला होगा. तीसरे और चौथे तल्ले पर मल्टीप्लेक्स रहेगा. दूसरे तल्ले पर पूरी तरह से ज्वेलरी दुकानें रहेंगी. 2018 तक इसका निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य है. ग्रीन सेविंग के लिए खास व्यवस्था होगी. ओपन टू स्काइ रेस्टोरेंट, बैंक्वेट, फूड कोर्ट, किड्स जोन, गेमिंग, इंटरटेनमेंट व वीकली एक्टिविटी की खास व्यवस्था होगी.
रांची स्क्वायर मॉल : यह मॉल सर्कुलर रोड इस्ट जेल चौक के पास खुलेगा. यह मॉल 3.5 लाख स्क्वायर फीट में फैला होगा. इसमें मल्टीप्लेक्स के साथ गेमिंग जोन के लिए बड़ा एरिया होगा. फूड कोर्ट डबल स्टोरेज का होगा. संभावना है कि इसी साल इस मॉल का उदघाटन होगा.
सिटी मॉल : यह मॉल हरमू बाइपास रोड में खुलेगा. यह दो लाख स्क्वायर फीट में फैला होगा. यह जी प्लस सेवन होगा. इसमें शॉप के अलावा ऑफिस भी खुलेंगे. यहां कार पार्किंग के लिए बड़ा एरिया होगा.
यहां खुल रहे नये मॉल
इनफिनिटी सफायर स्क्वायर, रातू रोड
रांची स्क्वायर मॉल, सर्कुलर रोड
सिटी सेलेक्ट मॉल, मेन रोड
सिटी मॉल, हरमू बाइपास रोड
समृद्धि स्क्वायर, किशोरगंज
पंचरत्न गैलेरिया, सर्जना चौक
आर अली मैग्नम मॉल, मेन रोड
शेल्टर मॉल, पिस्का मोड़
मॉल डेकोर, लालपुर चौक
रांची में अभी पांच मॉल हैं
रातू रोड स्थित गैलेक्सिया मॉल
डंगराटोली चौक स्थित इस्टर्न मॉल
पुरुलिया रोड स्थित संध्या टावर
हिनू स्थित स्प्रिंग सिटी मॉल
मेन रोड स्थित जेडी हाइ स्ट्रीट
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement