रांची: एनटीपीसी के चेयरमैन अरूप रॉय चौधरी ने कहा है कि राज्य सरकार विधि-व्यवस्था के मामले में सहयोग नहीं कर रही है. सरकार के समक्ष कई बार समस्या रखी गयी है.
पिछले दिनों मीडिया से बात करते हुए श्री चौधरी ने कहा था : पकरी बरवाडीह में कोयला उत्खनन आरंभ हुआ है. पर वहां अवैध उत्खनन भी रहा है. सरकार का सहयोग नहीं मिलने के कारण एनटीपीसी कोयले का उत्खनन नहीं कर पा रहा है.
पिछले ही वर्ष राज्य सरकार को सूचित किया था कि बड़कागांव प्रखंड के अरहरा गांव स्थित पकरी बरवाडीह कोल ब्लॉक में हजारों ग्रामीण जमे हैं. वहां सुरक्षा की जरूरत है. एनटीपीसी को झारखंड में चट्टी बरियातू, केरनडारी और पकरी-बरवाडीह कोल माइंस आवंटित है.