रांची: सरकार के घटक दलों के बीच राज्यसभा चुनाव को लेकर शह-मात का खेल चल रहा है. राज्यसभा की सीट के लिए झामुमो पर दबाव बना है. आसानी से निकलनेवाली एक सीट पर किचकिच है.
इधर बुधवार को कांग्रेस ने राज्यसभा की सीट के लिए दावेदारी ठोक दी है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बात की है. घटक दलों के बीच सहमति बनाने पर चर्चा हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री को केंद्रीय आला कमान के संदेश बताये गये हैं. इधर बदलते राजनीतिक घटनाक्रम के बीच राजद का भी गंठबंधन के अंदर दबाव है. राजद के प्रदेश अध्यक्ष गिरिनाथ सिंह पटना के लिए रवाना हो गये हैं. वह पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद से मिलेंगे. राजद खेमा भी झामुमो को मनाने में जुटा है.