श्रीमती भट्टाचार्य मुंबई के होटल ताज में मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिलने गयी थीं. अनौपचारिक मुलाकात में झारखंड में निवेश पर चर्चा हुई. मुख्यमंत्री ने उनसे एसबीआइ द्वारा झारखंड में निवेश बढ़ाने के सिलसिले में सहायता से संबंधित बातें की.
मौके पर मौजूद अफसरों ने श्रीमती भट्टाचार्य को लातेहार में अभिजीत कॉरपोरेट पॉवर लिमिटेड और बोकारो में इलेक्ट्रो स्टील की मौजूदा स्थिति की जानकारी दी. राज्य में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए एसबीआइ से सहयोग करने की बात कही. श्रीमती भट्टाचार्य ने एसबीआइ के हितों को देखते हुए दोनों कंपनियों को सहायता देने की बात कही. उन्होंने झारखंड में निवेश और निवेशकों को बढ़ावा देने के लिए भी सहायता देने पर आश्वस्त किया.