14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुविधा: सिनेप्रेमियों के लिए खुशखबरी, शीघ्र खुलेंगे छह नये मल्टीप्लेक्स

रांची : रांची में छह मल्टीप्लेक्स खोलने के लिए पीवीआर सिनेमा, आइनोक्स, सिनेपोलिस व एसआरएस सिनेमा आगे आया है. पहले से रांची में चल रहे चार मल्टीप्लेक्स में 12 स्क्रीन और सिंगल में दो स्क्रीन चल रहे हैं. सब कुछ ठीक रहा, तो तीन साल के भीतर रांची में नये मल्टीप्लेक्स खुल जायेंगे. ऑनलाइन बुकिंग […]

रांची : रांची में छह मल्टीप्लेक्स खोलने के लिए पीवीआर सिनेमा, आइनोक्स, सिनेपोलिस व एसआरएस सिनेमा आगे आया है. पहले से रांची में चल रहे चार मल्टीप्लेक्स में 12 स्क्रीन और सिंगल में दो स्क्रीन चल रहे हैं. सब कुछ ठीक रहा, तो तीन साल के भीतर रांची में नये मल्टीप्लेक्स खुल जायेंगे.
ऑनलाइन बुकिंग के साथ फूड कोर्ट की व्यवस्था
इन मल्टीप्लेक्सों में ऑनलाइन बुकिंग के साथ महिलाओं के लिए अलग काउंटर की व्यवस्था होगी. यही नहीं, फिल्म देखने के साथ लोग कोल्ड ड्रिंक्स, स्नैक्स आदि का मजा ले सकें, इसके लिए अलग से फूड कोर्ट की व्यवस्था होगी. आने वाली मूवी की जानकारी लॉबी के अंदर स्क्रीन में डिस्प्ले के माध्यम से दी जायेगी.
यह होगी सीटों की क्षमता
जेल रोड, सर्कुलर रोड स्थित रांची स्क्वायर मॉल में खुलने वाले मल्टीप्लेक्स में सीटों की क्षमता लगभग 1,200 होगी. वहीं रातू रोड स्थित इनफिनिटी सफायर स्क्वायर में लगभग 800, डंगराटोली स्थित संध्या टावर में लगभग 881, हरमू स्थित सिटी मॉल में 300-400 व सुजाता सिनेमा में सीटों की क्षमता लगभग 1,000 होगी.
नये खुलने वाले मल्टीप्लेक्स
नाम स्क्रीन
रांची स्क्वायर मॉल चार
इनफिनिटी सफायर स्क्वायर चार
संध्या टावर तीन
सिटी मॉल एक
आर अली मैग्नम मॉल दो
सुजाता सिनेमा तीन
पहले से चल रहे मल्टीप्लेक्स
नाम स्क्रीन मल्टीप्लेक्स
फन एंड फिल्म्स तीन आइलेक्स
जेडी हाइ स्ट्रीट तीन ग्लिट्ज
गैलेक्सिया मॉल तीन पॉपकॉर्न
स्प्रिंग सिटी मॉल तीन फन सिनेमा
सिंगल स्क्रीन
नाम स्क्रीन
प्लाजा सिनेमा एक
मीनाक्षी सिनेमा एक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें